खेल

Yuvraj Singh Father Yograj Singh Reveals Why Girls Used To Follow Him Here Know Latest Sports News

Yograj Singh Podcast: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता और भारत के लिए इंटरनेशनल खेल चुके योगराज सिंह ने फिर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद योगराज सिंह लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल योगराज सिंह यूट्यूबर समदीश भाटिया के पॉडकास्ट पर नजर आए. इस दौरान दिग्गज ऑलराउंडर के पिता ने बेबाकी से अपनी बात रखी. योगराज सिंह ने कहा कि लड़कियां उन्हें उनकी प्रॉपर्टी, पैसा और हेंडसमनेस के लिए फॉलो करती थी. जब इस मामले को होस्ट ने थोड़ा विस्तार से बताने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि उन्हें किस तरह की लड़कियां अपनी जिंदगी में चाहिए थी?

‘हम एक सेकेंड के लिए भी अलग नहीं होते…’

योगराज सिंह ने आगे कहा कि मुझे लगा था कि मेरी पत्नी कार चलाना जानती होगी, मेरी तरह कपड़े पहनती होगी और एक ही वार्डरोब साझा करेगी. हम एक सेकंड के लिए भी अलग नहीं होते. उन्होंने आगे कहा कि चीजें अलग हो सकती थीं अगर उनका झुकाव क्रिकेट की ओर नहीं होता. इसके अलावा योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बारे में बात की. वह कहते हैं कि एक बार वह कपिल देव को गोली मारने के लिए उनके घर चले गए थे, क्योंकि जब कपिल देव हरियाणा, नॉर्थ जोन और भारत के कप्तान बने तो उन्होंने (कपिल देव) उन्हें ड्रॉप कर दिया था.

‘मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और कपिल देव को…’

योगराज सिंह ने आगे कहा कि मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं. मैंने उससे कहा कि मैं इसे सबक सिखाऊंगा. मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर 9 में कपिल के घर गया. वह अपनी मां के साथ बाहर आया. मैंने उसे जमतर गाली दी. मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसके लिए तुम्हें भुगतना पड़ेगा. योगराज सिंह ने आगे कहा मैंने उससे (कपिल) कहा, ‘मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही धार्मिक मां है, जो यहां खड़ी हैं. मैंने शबनम से कहा, ‘चलो चलते हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: ‘उसे बोलो कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है…’, अख्तर ने बताया कैसे होगी फॉर्म में कोहली की वापसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button