मनोरंजन

Vijay Varma Trolled For Advising To Watch Lust Stories 2 With Family On Instagram Tamannah Bhatia Kajol Neena Gupta Netflix | विजय वर्मा ने ‘Lust Stories 2’ परिवार के साथ देखने के दी सलाह, आगबबूला हुए फैंस, बोले

Vijay Verma Trolled: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं. हाल ही में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कबूला है. अब ये कपल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरिज 2’ के प्रमोशन में जुट गया है. ये वही सीरीज है जिसमें तमन्ना भाटिया ने अपनी 18 साल पुरानी नो-किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है और विजय वर्मा के साथ रोमांटिक सीन किए हैं.

हाल ही में जब विजय वर्मा ने वेब सीरीज का प्रमोशन करते हुए इसे परिवार के साथ देखने की सलाह दी, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए और विजय वर्मा को खरी खोटी सुना दी.

विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरिज 2 को फैमिली के साथ देखने की दी सलाह
नेटफ्लिक्स और विजय वर्मा के कोलाब से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विजय वर्मा दर्शकों को इंटीमेट सीन फास्ट फॉरवर्ड न करके फैमिली के साथ देखने का सुझाव देते हैं. वो दर्शकों से रोमांटिक सीन फास्ट फॉरवर्ड न करके और बिना डर या शर्म के साथ अपने परिवार के साथ देखने की सलाह देते हैं. वो वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं, ‘सब वासना ही है. सबने फील किया है. आपके माताश्री-पिताश्री, दादा-दादी, अंकल-आंटी, मधुमक्खियां, तितलियां, राज और सिमरन. तो इस बार खुल्लम-खुल्ला, सब के साथ पॉपकॉर्न बनाकर लस्ट स्टोरीज 2 बैठकर देखें.’ 


सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा. फैंस अब लस्ट स्टोरिज 2 की टीम पर निशाना साध रहे हैं. एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐसी घटिया सीरीज भारतीय समाज के चेहरे पर फेंकी गई है. ऐसी सामग्री के नाम पर सॉफ्ट पोर्न बेचना जिसका कोई मनोरंजन मूल्य नहीं है.’

वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘ये भारत है यहां शर्म सिर्फ दिखने के लिए नहीं होती, क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है. आधुनिक होने का मतलब अपनी संस्कृति और बड़ों के प्रति सम्मान को भूलना नहीं है. आपको और आपके साथियों को अपने माता-पिता और बड़ों के साथ इन इंटीमेट सीन को देखते हुए रील पोस्ट करनी चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहना चाहिए.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘वो हम लोगों को बेघर बनाने की प्लानिंग कर रहा है.’

यह भी पढ़ें: Ratna Pathak छोटी बहन सुप्रिया पाठक को देती थीं आत्महत्या करने की धमकी, सेट पर रोने के लिए नहीं लगाना पड़ता था ग्लिसरीन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button