खेल

Indian Team Led By Suryakumar Yadav Has Reached Kerala For The 2nd T20I Latest Sports News

Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया. वहीं, अब इस सीरीज का दूसरा मैच तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा. दोनों टीमें 26 नवंबर को आमने-सामने होगी. बहरहाल, इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम तिरूवनंतपुरम पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें एयरपोर्ट की हैं. इस फोटो में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे…

वहीं, इससे पहले भारतीय टीम ने पहले टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट 208 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम के सामने 209 रनों का टार्गेट था. भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट 209 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर 80 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा ईशान किशन ने 39 गेंदों पर 58 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए तनवीर संघा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा जेसन बेहरनडॉफ, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे? वसीम अकरम ने दिया जवाब

World Cup 2023: भारत की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी के खिलाड़ियों से मिलने पर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात, जानें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button