Indias Got latent Controversy Apoorva Mukhija and Ashish Chanchlani Claims Episodes Are not Scripted Judges Are not Paid

India’s Got Latent Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर मचा बवाल अब भी जारी है. खार पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इसमें शो में जज के तौर पर शामिल हुए आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी शामिल हैं. ऐसी खबरें थीं कि इंडियाज गोट लेटेंट के एपिसोड्स स्क्रिप्टेड होते हैं. हालांकि शो का हिस्सा रहे अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने इस मामले पर साफ बयान दे दिया है.
पुलिस ने अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के बयान दर्ज कर लिए हैं और दोनों ने अपने बयान में कहा है कि ये शो स्क्रिप्टेड नहीं रहता है. शो में जजों को और पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें.
जजों को दी जाती है कोई फीस?
अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने अपने बयान में ये भी बताया कि इंडियाज गॉट लेटेंट में जजों को कोई भी पेमेंट नहीं दी जाती है. हालांकि शो के कंटेंट जजों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आादी रहती है. इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं. टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं वही शो के विनर को दे दिए जाते हैं.
आज दर्ज हो सकता है रणवीर इलाहाबादिया का बयान
जिस स्टूडियो में इंडियाज गॉट लेटेंट का ये शो शूट हुआ था उसके मालिक बलराज घई के साथ शो से जुड़े तीन टेक्निकल लोगों का बयान भी पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं. रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वो आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकते हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में FIR दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है. पुलिस का कहना है कि वह शो से जुड़े हुए लोगों का बयान दर्ज करेगी उसके बाद मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधीं GOAT एक्ट्रेस पार्वती नायर, सामने आई साउथ वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें