उत्तर प्रदेशभारत

UP: रेलवे स्टेशन पर लेडी टीटीई की दबंगई, महिला को थप्पड़ जड़ा फिर घसीटा | UP Bareilly Indian Railway TTE misbehave with woman passenger stwn

UP: रेलवे स्टेशन पर लेडी टीटीई की दबंगई, महिला को थप्पड़ जड़ा फिर घसीटा

बरेली में महिला टीटीई ने की यात्री से बदतमीजी

उत्तर प्रदेश के बरेली में रेलवे की तीन महिला टीटीई की गुंडागर्दी सामने आई है. तीन महिला टीटीई का बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर सरेआम गुंडई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में तीनों ने महिला यात्री की पिटाई की और यात्री का कॉलर पड़कर उसे घसीटते हुए ले गईं. किसी अन्य यात्री ने ये पूरा मामला कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और ट्विटर पर शेयर कर दिया. जब इस बात की जानकारी रेलवे के अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने पूरे मामले में संज्ञान लिया है.

दरअसल आशीष कुमार नाम के यात्री ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकंड का है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि तीन महिला टीटीई बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच से महिला यात्री को घेर कर खड़ी हैं. महिला यात्री वीडियो में शिक्षित और अच्छे परिवार की दिखाई पड़ रही है. वीडियो में महिला टीटीई यात्री महिला को थप्पड़ मारते हुए दिख रही है. वहीं दूसरी टीटीई ने महिला यात्री के हाथ पकड़े हुए हैं.

प्लेटफॉर्म पर हंगामा बढ़ते हुए देख तीनों महिला टीटीई यात्री की कॉलर पड़कर उसे वहां से घसीटते हुए ले जाते हुए दिख रही हैं. उनके पीछे एक अन्य महिला यात्री भी जाती हुई दिख रही है. तीनों महिला टीटीई वर्दी में है और उनके गले में पहचान पत्र भी हैं. वीडियो में कुछ आवाजें भी आ रही है जिसमें दूसरे यात्रियों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि टीटीई बदतमीजी कर रही है. मुरादाबाद मंडल के डीआरएम आरके सिंह और उज्जैन नगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

टीटीई की दबंगई की यह पहली घटना नहीं है, कुछ महीने पहले भी ट्रेन से टीटीई ने फौजी को फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. बताते चलें टीटीई की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों एक टीटीई का ट्रेन में यात्रियों से वसूली का वीडियो सामने भी आया था और उसे निलंबित किया गया था, रेलवे के टीटीई लगातार अपनी दबंगईयों से बाज नहीं आ रहे हैं.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button