विश्व

Indonesia May Allow Visa Free Entry To Indian Travellers Details

Indonesia Visa Free: भारतीय पर्यटकों के लिए इन दिनों हर रोज सुखद खबरें आ रहीं हैं. थाईलैंड, श्रीलंका और मलेशिया के बाद इंडोनेशिया भी भारतीय नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री देने पर विचार कर रहा है. दरअसल, इंडोनेशिया के पर्यटन मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, एक महीने के अंदर इस फैसले पर मुहर लग सकती है. 

इंडोनेशियाई मंत्रालय ने भारत सहित 20 देशों के यात्रियों को मुफ्त प्रवेश वीजा जारी करने का प्रस्ताव दिया है. इंडोनेशिया के पर्यटन मंत्रालय ने भी यह फैसला देश में टूरिस्टों को बढ़ाने को लेकर किया है. दरअसल, सरकार का लक्ष्य है कि भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों के देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो. इंडोनेशिया के पर्यटन मंत्री सैंडियागा सलाउद्दीन ऊनो ने कहा, “मंत्रालय ने मौजूदा वीज़ा छूट वाले देशों को छोड़कर, सबसे अधिक (संख्या) विदेशी पर्यटकों वाले 20 देशों का प्रस्ताव रखा है.”

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि 20 देशों में मुफ्त प्रवेश वीजा के प्रावधान से विदेशी पर्यटकों की यात्रा बढ़ने की उम्मीद है, जिसका कई गुना प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था पर होगा. उन्होंने बताया कि इससे घरेलू खपत को भी बढ़ावा मिलेगा, निवेश आकर्षित होगा और डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा, “हम गुणवत्तापूर्ण पर्यटकों को टारगेट कर रहे हैं, विशेष रूप से लंबे समय तक रहने वाले और स्थानीय अर्थव्यवस्था में अधिक खर्च करने वाले पर्यटकों को.”

भारत के साथ इन देशों के नाम पर भी हो रहा विचार 

इंडोनेशियाई मंत्रालय ने भारत सहित जिन 20 देशों के यात्रियों को मुफ्त प्रवेश वीजा जारी करने का प्रस्ताव दिया है, उनमें ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी सहित अन्य देश शामिल हैं. वर्तमान में, 25 देश भारतीयों को वीजा-मुक्त प्रवेश प्रदान कर रहे हैं. हाल ही में मलेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका ने भारतीय नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री देने का ऐलान किया है. 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोरोना महामारी से पहले 2019 में इंडोनेशिया में 16 मिलियन से अधिक विदेशी लोग आये. वहीं, इस साल जनवरी से अक्टूबर तक इंडोनेशिया में 9.49 मिलियन विदेशी पर्यटक आए. अगर इसकी तुलना पिछले साल की इसी अवधि से की जाए तो पर्यटकों की संख्या में लगभग 124 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें: Watch: सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए की बड़ी घोषणा, तिलमिलाया पाकिस्तान, देखें Video

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button