टेक्नोलॉजी

Instagram Wills Soon Let Users To Enlarge Profile Picture Instagram Update

Instagram Update: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में मेटा के अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए पेड़ वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया था. इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम के लिए ‘इंस्टाग्राम चैनल’ की शुरुआत कुछ देशों में की थी. अब एक और खबर इंस्टाग्राम से जुड़ी सामने ये आ रही है कि जल्द यूजर्स प्रोफाइल फोटो को एंलार्ज करके देख पाएंगे. यानी नए अपडेट के बाद आप दूसरों की प्रोफाइल पिक्चर ज्यादा क्लियर और अच्छे से देख पाएंगे. अभी तक अगर कोई यूजर ऐसा करना चाहता है तो उसे या तो थर्ड पार्टी ऐप की सहायता लेनी पड़ती है या फिर फ्रेंड रिक्वेस्ट के बाद पोस्ट के जरिए वो सामने वाले व्यक्ति को अच्छे से देख पाता है.

फिलहाल नया अपडेट कुछ यूजर्स के लिए जारी किया गया है जो आने वाले समय में धीरे-धीरे सभी के लिए लाइव होगा. अगर किसी यूजर ने स्टोरी लगाई हुई है तो इस अवस्था में प्रोफाइल को देर तक टैप करना होगा तब जाकर प्रोफाइल पिक्चर बड़े साइज में दिखेगी. इस नए फीचर का फायदा ये होगा कि आप सभी की प्रोफाइल फोटो को बड़े साइज में देख पाएंगे. यानी जो लोग आपके फ्रेंड लिस्ट में हैं उनकी प्रोफाइल तो आप देख ही पाएंगे साथ ही साथ जो लोग आपके लिस्ट में ऐड नहीं है उनकी भी प्रोफाइल आप एंलार्ज करके देख पाएंगे. 

हाल ही में ये फैसिलिटी भी लोगों को मिली है

इंस्टाग्राम ने कुछ समय पहले ये सुविधा भी लोगों के लिए लाइव की है कि वे अब पोस्ट और स्टोरी में जीआईएफ के जरिए रिएक्शन दे सकते हैं. इससे पिछले महीने जनवरी में मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए क्वाइट मोड फीचर जारी किया था ताकि लोग ऐप से दूरी बना पाए. इस मोड को ऑन करते ही सामने वाले व्यक्ति को ये पता लग जाता है कि यूजर ऐप से दूर है. यानि ऐप का इस्तेमाल ज्यादा नहीं कर रहा है.  

यह भी पढ़ें: 95% वॉट्सऐप यूजर्स को हर दिन मिलते हैं ये वाले मैसेज, इससे बढ़ जाती है टेंशन और परेशानी

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button