बिहार के मुख्य सचिव रहे आमिर सुबहानी ने की दूसरी शादी, 61 साल की उम्र में रचाया निकाह; पटना में दी दावत


नीला कोट पहने आमिर सुबहानी (फाइल फोटो).
बिहार के मुख्य सचिव रहे आमिर सुबहानी ने 61 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है. बुधवार को राजधानी पटना में शादी के बाद एक प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया. बता दें कि आमिर सुबहानी की पहली पत्नी डॉक्टर सादिका यास्मीन का निधन साल 2016 में हो गया था. तब वह अपने आवास में सीढ़ी से अचानक गिर गई थीं. इसके बाद उनको अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, आमिर सुबहानी ने राजधानी पटना के एक होटल में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी थी. आमिर सुबहानी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं. वह राज्य के पहले मुस्लिम मुख्य सचिव बने थे. बताया जा रहा है कि आमिर सुबहानी ने दूसरी शादी बच्चों की सहमति से सादगीपूर्ण तरीके से की. यह भी कहा जा रहा है कि इनका निकाह इसी हफ्ते हुआ है.
फरवरी 2024 में रिटायर हुए थे आमिर सुबहानी
पटना के एक होटल में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. आमिर सुबहानी के एक बेटा और एक बेटी है. आमिर सुबहानी फरवरी 2024 में अपनी सेवा से रिटायर हो गए थे, जिसके एक महीने बाद ही नीतीश सरकार ने आमिर सुबहानी को विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बना दिया था.
नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारियों में थी गिनती
आमिर सुबहानी की गिनती सीएम नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारियों में होती है. लंबे वक्त तक उन्होंने राज्य सरकार के कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी भी संभाली थी. आमिर सुबहानी 1987 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. आमिर सुबहानी अपने बैच के टॉपर रह चुके हैं. उनकी यूपीएससी में पहली रैंक आई थी. 1993 में पहली बार भोजपुर जिले में डीएम बनकर गए थे, फिर वह 1994 में पटना में जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए थे.
आमिर सुबहानी बिहार के सीवान जिले के बहुआरा गांव के रहने वाले हैं. पांचवी कक्षा में ही उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा था. सरकारी स्कूल में पढ़कर वो इस मुकाम तक पहुंचे. इन्हें किताबों से शुरू से लगाव रहा. किताबों को पढ़ना इन्हें ज्यादा अच्छा लगता है.