खेल

Ipl 2022 Players Auction Eoin Morgan Prediction Ben Stokes Will Get Huge Money

IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुक्रवार को कोच्चि में की जाएगी। इस बार के ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से सभी 10 फ्रेंचाइजी 87 स्लॉट के लिए खिलाडियों पर बोली लगाएंगी। आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है आईपीएल के मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को भारी-भरकम धनराशि मिल सकती है। उनके मुताबिक, स्टोक्स में सिर्फ लीडरशिप स्किल ही नहीं बल्कि उनके पास भारी दबाव में खेलने का काफी अनुभव है।  

पंजाब किंग्स के पास मौका

ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा से बात करते हुए इयोन मोर्गन ने कहा, पंजाब किंग्स को स्टोक्स को खरीदना चाहिए। क्योंकि उनकी उपस्थिति से पूर्व फाइनलिस्ट को फायदा होगा। उन्हें शुक्रवार को नीलामी के दौरान काफी धनराशि मिल सकती है. साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। तब से वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। बीते सीजन वह मेंटल हेल्थ और चोट की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाए। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। 

पंजाब के पर्स में 32 करोड़ से ज्यादा 

News Reels

आईपीएल 2023 की नीलामी में जाने के लिए पंजाब किंग्स के पर्स में 32.2 करोड़ रुपये हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के बाद पंजाब दूसरी फ्रेंचाइजी है जिसके पर्स में इतने पैसे हैं। हैदराबाद के पर्स में 42.25 करोड़ रुपये हैं। इस दौरान इयोन मोर्गन ने कहा, स्टोक्स नीलामी में हर धनराशि के लायक हैं। उनके मुताबिक, बेन स्टोक्स बिल्कुल हर पैसे के लायक हैं। जब आप खेल के कुछ एरिया के लिए खिलाड़ी को लेने के बार में बात करते हैं जो उच्च प्रदर्शन करने वाला होता है। तब आप ऑलराउंडर्स के बारे में सोचते हैं। क्योंकि खेल के छोटे फॉर्मेट में वे काफी कारगर होते हैं। 

मोर्गन के मुताबिक, बेन स्टोक्स न केवल नेतृत्व क्षमता के साथ महत्वपूर्ण हैं। हमने हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ देखा है। पिछले कुछ वर्षों में वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में दबाव के दौरान भारी अनुभव लेकर आए हैं। मुझे लगता है कि इस साल पंजाब किंग्स को उनके अनुभव की सबसे ज्यादा जरूरत है क्योंकि स्टोक्स एक शानदार लीडर हैं. मुझे लगता है मिनी ऑक्शन में उन्हें बहुत पैसा मिलने वाला है. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2023 Auction: ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की नीलामी में वापसी, बीते साल ऑक्शन के दौरान हो गए थे बेहोश

IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की क्या होगी रणनीति? जानें पर्स समेत बाकी डिटेल्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button