खेल

IPL 2023 All 10 Teams Have Scored 200 Or Plus Total In This Season 18 Times Till Now It Is Equal To Whole IPL 2022 See Recrords

IPL Records: आईपीएल 2023 में अब तक खेला गया हर मैच उत्साह से भरपूर रहा है. हर बार की तरह फैंस इस सीज़न का भी लुत्फ उठा रहे हैं. IPL 2023 में अब तक कई टीमें 200 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. वहीं कई मैचों में ऐसे भी देखने को मिले हैं, जब दोनों ही टीमों ने बल्लेबाज़ी करते हुए 200 का आंकड़ा पार किया है. पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में कुल 18 बार सभी टीमों ने मिलकर 200 या उसे अधिक रनों का टोटल बनाया था, लेकिन इस बार लगभग आधे ही सीज़न में ये कारनामा हो गया है. 

आधे ही IPL 2023 में हो गई पिछले सीज़न की बराबरी

आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं. इसके बाद क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल को मिलाकर 4 मैच और होंगे, यानी पूरे सीज़न कुल 74 मैच खेले जाएंगे. अब तक टूर्नामेंट में कुल 37 लीग मैच खेले जा चुके हैं और इन मैचों में ही सभी टीमों मिलकर 18 बार 200 या उससे बड़ा टोटल बना लिया है. 2022 के पूरे सीज़न में सभी टीमों ने कुल 18 बार 200 या उससे बड़ा टोटल बनाया था. 

इन सीज़न में बने हैं सबसे ज़्यादा 200 या अधिक टोटल

  • आईपीएल 2008 में 11 बार. 
  • आईपीएल 2019 में 11 बार. 
  • आईपीएल 2020 में 13 बार. 
  • आईपीएल 2018 में 15 बार. 
  • आईपीएल 2022 में 18 बार. 
  • आईपीएल 2023 में अब तक 18* बार. 

आईपीएल 2023 में अब तक किस टीम ने कितने बनाया 200 या अधिक टोटल

इस सीज़न खेल रहीं कुल 10 टीमों में 9 टीमें अब तक 200 या उससे अधिक टोटल बनाने का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स इकलौती ऐसी टीम है जिसने अब तक टूर्नामेंट में 200 रनों के टोटल का आंकड़ा नहीं छुआ है. कोलकाता नाइट राइडर्स 4 बार कारनामा करने के साथ लिस्ट में अव्वल नंबर पर है. 

अब तक 200 या अधिक टोटल बनाने वाली टीमें

  • कोलकाता नाइट राइडर्ड- 4 बार. 
  • चेन्नई सुपर किंग्स- 3 बार. 
  • गुजरात टाइटंस- 2 बार. 
  • लखनऊ सुपर जायंट्स- 2 बार. 
  • राजस्थान रॉयल्स- 2 बार.
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 2 बार.
  • सनराजर्स हैदराबाद- 1 बार. 
  • मुंबई इंडिंयस 1 बार.
  • पंजाब किंग्स 1 बार.

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: शाहरुख खान ने KKR के रिंकू सिंह से किया उनकी शादी में आने का वादा, बल्लेबाज़ ने किया बड़ा खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button