खेल

IPL 2023 Are Kya Yaar Rohit Sharma And Tilak Verma Interview After MI Win Against DC Watch Video

Rohit Sharma And Tilak Verma Video: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में जीत का खाता खोल लिया. टीम ने बीते मंगलवार (11 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स को उनके होम ग्राउंड में 6 विकेट से शिकस्त दी. मुंबई की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा ने 65 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. मैच के बाद रोहित शर्मा और तिलक वर्मा बातचीत करते हुए दिखे. इसका वीडियो आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. 

वीडियो में दिखा रोहित शर्मा का मज़ाकिया अंदाज़

‘आज मेरे साथ हैं तिलक वर्मा, चलिए इनसे कुछ सवाल पूछते हैं’, रोहित शर्मा ये कहते हुए वीडियो की शुरुआत करते हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान सबसे पहले तिलक से पूछते हैं कि आज मैच जीतकर कैसी फीलिंग आ रही है? तिलक वर्मा जवाब देते हुए कहते हैं, “बहुत अच्छी फीलिंग है भैया. मैं ये सोच रहा था कि लास्ट ईयर से आपके साथ बैटिंग करने का वेट कर रहा था, तो इस बार मौका मिल गया. सोचा इसका जितना फायदा ले सकता हूं, ले लूं. आपके साथ बैटिंग पार्टनरशिप करने में मज़ा आता है.”

तिलक वर्मा ने आगे कहा, “बचपन से ही ये सपना था कि मैं सोचा कि अभी बैटिंग आते ही…तिलक इस बात को सुनकर रोहित शर्म हंसने लगते हैं और उन्हें बीच में रोककर बोलते हैं, “अरे, बस कर यार.” इसके बाद रोहित शर्मा ने तिलक से पूछा कि वो जो ओवर था जिसमें आपने 16 रन बनाए, उस ओवर में आपने क्या सोचा कि कैसे टारगेट करना और किस एरिया में टारगेट करना है? तिलक ने जवाब देते हुए कहा, “मेरे दिमाग में एक ही चीज़ है भैया कि अपना सिर स्थिर रखूं और बेस मज़बूत रहेगा. मैं ज़्यादा स्थिर रहने की सोच रहा था. ज़्यादा यूनीक शॉट्स से अच्छा था कि सामने मारता हूं. 

रोहित शर्मा का दिखा हैदराबादी अंदाज़

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि पहला मैच जीतना बहुत ज़रूरी होता है. तिलक वर्मा ने इस पर कहा, “हां भैया, क्योंकि पिछले साल हम जो पहले मूमेंटम के लिए वेट कर रहे थे, लास्ट ईयर वो काफी देर में आया था. मैं सोच रहा था कि दो मैच हो गए हैं, अगर इस मैच में मूमेंटम आ जाए…” रोहित शर्मा ने हैदरबादी अंदाज़ में बात खत्म करते हुए कहा, “बहुत मज़ा आया तुमसे बात करके मियां.”

 

ये भी पढ़ें…

CSK vs RR: आज चेन्नई और राजस्थान में किसी होगी जीत? मैच से पहले यहां मिलेगा जवाब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button