खेल

Ipl 2023 Csk Vs Kkr Chennai Wait For Playoff Know What MS Dhoni Said After Losing To Kolkata

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 61वां मैच 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हराया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 144 रन बनाए. जीत के लिए 145 रन का टारगेट कोलकाता ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस हार के बाद चेन्नई का प्लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ गया है. अंतिम चार में एंट्री करने के लिए उसे आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. केकेआर के विरुद्ध मैच में मिली हार के बाद कप्तान एमएस धोनी ने निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा हमें ज्यादा रन बनाने चाहिए थे. 

हमें 180 रन बनाने थे

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर उसके प्लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ा दिया है. मैच के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी भी निराश दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हमने दूसरी पारी में जैसी ही पहली गेंद फेंकी हम जानते थे हमें 180 रन बनाने की जरूरत थी. लेकिन उस पिच पर हम 180 रन नहीं बना सके. दूसरी पारी में ओस ने बड़ा अंतर डाला. हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते. परिस्थितियों का खेल पर प्रभाव पड़ा. शिवम दुबे ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं. लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं’. 

CSK का इतंजार बढ़ा

अब चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ गया है. उसे अंतिम चार में एंट्री करने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हर हाल में जीतना होगा. चेन्नई और दिल्ली के बीच 20 मई को मैच खेला जाएगा. अगर सीएसके की टीम यह मुकाबला बड़े अंतर से जीत जाती है तो वह टॉप 2 में बनी रहेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर सीएसके की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फिर उसे फाइनल में जाने के लिए सिर्फ एक मौका मिलेगा. कुल मिलाकर दिल्ली  खिलाफ मैच चेन्नई के लिए काफी अहम होगा. 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023 Points Table: कोलकाता की जीत से पॉइंट्स टेबल में आया बड़ा उलटफेर, जानिए टीमों की क्या है स्थिति

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button