खेल

IPL 2023 Final Chennai Super Kings Deepak Chahar Performance In Big Matches

Deepak Chahar IPL 2023 Final Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. चेन्नई ने पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराया था. अब दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम चेन्नई के खिलाफ मैदान में होगी. चेन्नई ने फाइनल की पूरी तैयारी कर ली है. उसके पास एक ऐसा गेंदबाज है जो लगभग हर बड़े मैच में खतरनाक गेंदबाजी करते है. हम बात कर रहे हैं दीपक चाहर. चाहर से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे बड़े मैचों में काफी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उनका प्लेऑफ में शानदार रिकॉर्ड रहा है. चाहर ने इस सीजन के 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. अगर प्लेऑफ की बात करें तो वह ज्यादा प्रभावी रहा है. चाहर ने इस सीजन के पहले क्वालीफायर में 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. इससे पहले 2021 के फाइनल मैच में 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया था. 

दीपक ने 2019 के प्लेऑफ मुकाबलों में भी खतरनाक गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहले क्वालीफायर में एक विकेट और दूसरे क्वालीफायर में 2 विकेट लिए थे. इससे पहले 2018 के प्लेऑफ मैचों में शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. चाहर आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में विरोधी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. अहम बात यह है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन पर काफी भरोसा करता है. जब किसी खिलाड़ी पर कप्तान का भरोसा होता है तो उसका आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ जाता है. लिहाजा संभव है कि चाहर फाइनल में अच्छा परफॉर्म करें. इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर गुजरात और मुंबई  के बीच खेला जाना है. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. 

दीपक चाहर का आईपीएल प्लेऑफ में प्रदर्शन –

  • क्वालिफायर-1 2018 : 4-0-31-1
  • फाइनल 2018 : 4-0-25-0
  • क्वालिफायर-1 2019 : 3.3-0-30-1
  • क्वालिफायर-2 2019 : 4-0-28-2
  • फाइनल 2019 : 4-1-26-3
  • फाइनल 2021 : 4-0-32-1
  • क्वालीफायर-1 2023 : 4-0-29-2

यह भी पढ़ें : Watch: फ्लाइट में सो रहे थे तिलक और सूर्या ने कर दिया ‘नींबू वाला प्रैंक’, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button