टेक्नोलॉजी
Lost Phone Will Be Found At Home By Clapping Or Whistling Clap To Find App

दरअसल, यहां हम जिस तरीके के बारे में बता रहे हैं, वह है Clap to Find ऐप. ये ऐप आपके फोन को ऑटोमैटिक ट्रैक करता है और जैसे ही आप ताली बजाते हैं तो इससे आपका फोन रिंग होने लगता है. इसके जैसे कई ऐप्स उपलब्ध हैं, आप पहले से अपने फोन में इन ऐप्स को इंस्टॉल करें रखें, ताकि ऐसी परिस्थिति में आसानी अपना फोन ढूंढ सकें.