टेक्नोलॉजी

ट्विटर में कुछ इस तरह कर्मचारियों का प्रमोशन कर रहे हैं एलन मस्क… ये तरीका आपने पहले शायद ही सुना होगा


<p style="text-align: justify;">ट्विटर को जबसे एलन मस्क ने खरीदा है तब से मस्क और ट्विटर दोनों ही चर्चा में हैं. टेकओवर करने के बाद मस्क कई कर्मचारियों को कंपनी से निकाल चुके हैं. एक तरफ कंपनी को नुकसान हो रहा है तो दूसरी तरफ छंटनी का दौर कंपनी में लगातार जारी है. ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क 75% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं जिसमें ट्विटर के सीईओ, सीएफओ और पॉलिसी हेड शामिल थे. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें एलन मस्क ने कंपनी के टॉप मैनेजर्स को नौकरी से निकाल दिया है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>प्रमोशन का तरीका एकदम यूनिक</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">iNews की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने कंपनी के कुछ मैनेजर्स को उनके बेस्ट एंप्लॉय को चुनने के लिए कहा था. जब बेस्ट कैंडिडेट की लिस्ट एलन मस्क को सौंपी गई तो मस्क ने कई मैनेजरों को नौकरी से निकाल दिया. इसके बदले में मस्क ने सिलेक्टेड एम्प्लाइज को मैनेजर के पद पर प्रमोट कर दिया. हाल ही में आपने Esther Crawford नाम की महिला के बारे में खबरों में पढ़ा होगा जो सोशल मीडिया पर इस वजह से पॉपुलर हुई थी क्योंकि वह ट्विटर ऑफिस में जमीन पर सो रही थी.</p>
<p style="text-align: justify;">Esther Crawford को भी एलन मस्क ने इसी तरह कंपनी से निकाला. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 50 मैनेजरों को एलन मस्क ने इस तरह फायर किया है और बेस्ट एम्प्लाइज को मैनेजर के पद पर प्रमोट किया है. ये कदम एलन मस्क ने इसलिए उठाया है ताकि मैनेजरों की सैलरी पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके. वैसे वर्तमान में जो भी मैनेजर ट्विटर में काम कर थे वो पहले के मुकाबले कम सैलरी पर ही रखे गए थे.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल मस्क ने खरीदा था ट्विटर&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">उद्योगपति एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने कई बड़े कदम उठाएं जिसमें कर्मचारियों की छटनी और ट्विटर के लिए पेड सब्सक्रिप्शन का ऐलान था. भारत में ट्विटर ब्लू के लिए मस्क वेब यूजर्स से 650 और एंड्रॉयड और आईओएस यूजर से 900 रुपये प्रति महीने चार्ज करते हैं. ट्विटर ब्लू में आम यूजर्स के मुकाबले लोगों को कुछ प्रीमियम सर्विस कंपनी देती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="एकमात्र प्रोफाइल जिसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं सबके चहेते रतन टाटा, बड़े-बड़े दिग्गजों को नहीं मिलता भाव" href="https://www.toplivenews.in/technology/businessman-ratan-tata-follow-back-only-one-account-in-instagram-that-is-of-2354634" target="_blank" rel="noopener">एकमात्र प्रोफाइल जिसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं सबके चहेते रतन टाटा, बड़े-बड़े दिग्गजों को नहीं मिलता भाव</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button