विश्व

US NSA Jake Sullivan to visit India in next week and meet Ajit Doval know more details

US NSA Jake Sullivan India Visit: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन अगले हफ्ते 5-6 जनवरी 2024 को भारत का दौरा करने वाले हैं. व्हाइट हाउस ने अमेरिकी NSA के भारत दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा की है. अपनी इस यात्रा के दौराण वह भारत के NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे. सुलिवन अपने भारत के दौरे में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

बतौर अमरीकी NSA यह उनका आखिरी भारत दौरा होगा, क्योंकि ट्रंप प्रशासन में नए NSA का ऐलान हो चुका है.अपने भारत के दौरे पर सुलिवन कई भारतीय अधिकारियों से मिलने वाले हैं. साथ ही दिल्ली IIT के कार्यकम में भी शामिल होंगे. 

बता दें कि सुलिवन बाइडेन प्रशासन के सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक रहे हैं और उन्होंने दुनिया भर में संघर्षों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, यात्रा के दौरान सुलिवन विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य भारतीय नेताओं से मिलेंगे. अमरीकी NSA का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं.

वार्ता के प्रमुख विषय- राष्ट्रीय सुरक्षा और AI पर बातचीत 
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की इस यात्रा का मकसद भारत और अमेरिका के बीच एडवांस और इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) पर चर्चा करना है. यह पहल बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल में भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के विस्तार के लिए शुरू की गई थी. एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे क्वांटम कंप्यूटिंग, एआई, और सेमीकंडक्टर में सहयोग. दोनों देश अंतरिक्ष तकनीक और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में आपसी भागीदारी को और मजबूत करेंगे. दोनों देशों ने इस पहल के तहत इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की पहल की है. 

IIT दिल्ली के कार्यक्रम में होंगे शामिल
क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों जैसे चीन की मुखरता, इंडो-पैसिफिक रणनीति, और आतंकवाद का मुकाबला पर वार्ता हो सकते हैं. जेक सुलिवन की इस यात्रा को लकेर बाइडेन प्रशासन ने बताया कि भारत-अमेरिका संबंध बाइडेन प्रशासन के लिए अहम रहा है, दोनों देशों के बीच लगातार द्विपक्षीय संबंध रहा है.’ जेक सुलिवन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (दिल्ली IIT) भी जाएंगे, जहां वे युवा भारतीय एंटरप्रेन्योर से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः  Israel Strike Syria: इजरायल ने सीरिया पर कर दिया बड़ा हमला, अलेप्पो में बरसाए बम, जानिए ताजा हालात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button