खेल

IPL 2023 GT Vs MI Mohammed Shami Playing 100th Match Wriddhiman Saha Gujarat Titans

Mohammed Shami And Wriddhiman Saha: आईपीएल 2023 का 35वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. दोनों टीमों के अलावा यह मैच गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा के लिए काफी खास है. दरअसल, इस मैच के ज़रिए मोहम्मद शमी अपने आईपीएल करियर का 100वां और रिद्धिमान साह 151वां मैच खेल रहे हैं. 

गुजरात के लिए दोनों खेल चुके हैं इतने मैच 

दोनों ही खिलाड़ियों में रिद्धिमान साहा ने अब तक गुजरात टाइटंस के लिए कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 28.38 की औसत से 454 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले हैं. साहा 2022 से गुजरात का हिस्सा हैं. 

वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब तक गुजरात के लिए कुल 22 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 22.43 की औसत से कुल 30 विकेट चटकाए हैं. वहीं इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.01 की रही है. 

अब तक ऐसा रहा दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल करियर 

रिद्धिमान साहा- रिद्धिमान साहा ने आईपीएल डेब्यू 2008 में किया था, जब से लेकर अब तक वो कुल 150 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 126 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 25.14 की औसत और 128.33 के स्ट्राइक रेट से 2564 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनक हाई स्कोर 115 रनों का रहा है. साहा अब तक टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. 

मोहम्मद शमी- मोहम्मद शमी अब तक आईपीएल करियर में कुल 99 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 28.21 की औसत से कुल 109 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.49 की रही है. बता दें कि शमी ने अपना आईपीएल डेब्यू 2013 में किया था. शमी आईपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: शाहिद कपूर से मिले शिखर धवन, पंजाब किंग्स ने फोटो शेयर कर लिखा मजेदार कैप्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button