IPL 2023 Jason Roy Replaces Shakib Al Hasan In KKR Kolkata Knight Riders Sign Jason Roy

Jason Roy IPL 2023: आईपीएल 2023 मे कोलकाता नाइट राइडर्स को शाकिब अल हसन के रूप में बड़ा झटका लगा था. शाकिब इंटरनेशनल ड्यूटी और निजी कराणों के चलते आईपीएल 16 में केकेआर का हिस्सा नहीं बन पाए. अब केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय को टीम का हिस्सा बना लिया है. रॉय अपनी आक्राम बल्लेबाज़ के लिए जाने जाते हैं. वो अपने टी20 करियर में अब तक कुल 6 शतक लगा चुके हैं.
शाकिब अल हसन को केकेआर ने दिसंबर, 2022 में हुए मिनी ऑक्शन में 1.5 करोड़ की कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन इस साल किन्हीं कराणों के चलते वो टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए. अब उनकी जगह जेसन रॉय केकेआर टीम का हिस्सा बन गए हैं.
करोड़ों की कीमत देकर केकेआर ने जेसन रॉय को बनाया टीम का हिस्सा
आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने जेसन रॉय को 2.8 करोड़ रुपए की कीमत देकर टीम में शामिल किया है. रॉय की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रूपए की थी. कोलकाता ने उन्हें बेस प्राइज़ से करीब दोगुनी कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया है. रॉय इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. वहीं, व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनकी पकड़ काफी अच्छी है.
टी20 करियर में लगा चुके हैं 6 शतक
बता दें कि जेसन रॉय अब अपने टी20 करियर में कुल 313 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 307 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए रॉय ने 27.77 की औसत और 141.90 के स्ट्राइक रेट से कुल 8110 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 6 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर नाबाद 145 रनों का रहा है.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
इंग्लैंड से खेलने वाले जेसन रॉय अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 5 टेस्ट, 116 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 18.70 की औसत से 187, वनडे में 39.91 की औसत से 4271 और टी20 इंटरनेशनल में 24.15 की औसत और 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें…