खेल

Ipl 2023 Lsg Vs Csk Lucknow Super Giants Vs Chennai Super Kings Match On May 3 Instead Of May 4

IPL 2023, LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 4 मई को खेले जाने वाले मैच में बदलाब किया गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को अब एक दिन पीछे खिसका दिया गया है. यानी दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अब 4 के बजाय 3 मई को खेला जाएगा. दरअसल यह मैच लखनऊ में होगा. 4 मई को वहां पर नगर निकाय चुनाव होने हैं. जिसके चलते लखनऊ और सीएसके के बीच होने वाले इस मैच में बदलाव किया गया है. 

डबल हेडर मुकाबला

4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच डबल हेडर के रुप में दर्ज था. हालांकि दिन में बदलाव करने के बावजूद यह मैच डबल हेडर के रूप में ही रहेगा. पहले यह मैच दिन में 3.30 बजे से शुरू होता. वहीं शाम 7.30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना था. हालांकि कार्यक्रम में बदलाव के बावजूद लखनऊ और सीएसके के बीच खेला जाने वाला मैच डबल हेडर ही रहेगा. 3 मई को होने वाला यह मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा. उसी दिन शाम के समय पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. 

LSG के पास सिर्फ एक दिन का गैप

लखनऊ-चेन्नई मैच में बदलाव के चलते अब केएल राहुल की टीम के पास सिर्फ एक दिन का गैप होगा. 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है. उसके बाद 3 मई को लखनऊ की टीम फिर अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो-दो हाथ करती नजर आएगी. इस तरह लखनऊ के पास सिर्फ 2 मई के रूप में के दिन का ब्रेक होगा. जबकि लखनऊ के मुकाबले चेन्नई के पास ज्यादा दिन का ब्रेक रहेगा. चेन्नई की टीम 30 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद सीएसके 3 मई को खेलेगा. इस तरह चेन्नई के पास 2 दिन का ब्रेक रहेगा. 

पहले भी होते रहे हैं चुनाव

इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर पहले भी चुनाव होते रहे हैं. साल 2009 में आम चुनाव के चलते पूरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. वहीं 2014 के लोक सभा चुनाव की समाप्ति तक आईपीएल यूएई में खेला गया. जबकि साल 2019 में आम चुनाव के दौरान आईपीएल के सभी मैच भारत में ही खेले गए थे. 

यह भी पढ़ें…

SRH vs MI: क्या आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतरेंगे जोफ्रा आर्चर? जानिए ताजा अपडेट

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button