खेल

IPL 2023 MI Vs GT Shubman Gill Abhinav Manohar Performance Against Mumbai Indians

IPL 2023 Mumbai Indians vs Gujarat Titans: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 57वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ सकती हैं. मुंबई को पिछले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. अब इस मुकाबले में उसके गेंदबाजों को गुजरात के बल्लेबाजों से बचकर रहने की जरूरत होगी. पिछले मैच में अभिनव मनोहर और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में भी ये दोनों कहर बरपा सकते हैं.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच में गुजरात ने 55 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 207 रन बनाए थे. इस दौरान शुभमन ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए थे. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया था. अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों में 42 रन बनाए थे. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए थे. अभिनव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अब वानखेड़े स्टेडियम में भी ये दोनों विस्फोटक अंदाज में दिख सकते हैं. अहमदाबाद मैच में डेविड मिलर ने 46 रन बनाए थे. वे मुंबई के गेंदबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.

गुजरात के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 152 रन ही बना सकी थी. इस दौरान नेहल वढेरा ने 21 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी. गुजरात के लिए नूर अहमद ने 3 विकेट झटके थे. राशिद खान और मोहित शर्मा को 2-2 विकेट मिले थे. अब मुंबई जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. बता दें कि मुंबई पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. उसने अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है. गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 11 में से 8 मैच जीते हैं. 

यह भी पढ़ें : In Pics: प्रेसीडेंट के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे कैमरून ग्रीन, किसी मॉडल से कम नहीं हैं गर्लफ्रेंड, देखें तस्वीरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button