खेल

IPL 2023 PBKS Player Rishi Dhawan And Shikhar Dhawan Is Brother Know What’s Relation Between Two Of Them

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स की टीम में धवन सरनेम के 2 खिलाड़ी हैं. एक टीम के कप्तान शिखर धवन और दूसरे ऑलराउंडर ऋषि धवन. दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाई है. ऋषि धवन को पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था. ऋषि ने साल 2016 के बाद पिछले साल आईपीएल में वापसी की थी. 

ऋषि धवन जब पिछले सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने उतरे थे तो उस समय गेंदबाजी के वक्त उनका हेलमेट काफी चर्चा का विषय बना था. ऋषि ने अपने सिर को चोटिल होने से बचाने के लिए इस हेलमेट को पहना था. ऋषि धवन की आईपीएल में फिर से वापसी का सबसे बड़ा श्रेय घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को जाता है. साल 2021-22 में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी को हिमाचल प्रदेश ने ऋषि धवन की कप्तानी में ही पहली बार जीता था. इस टूर्नामेंट में ऋषि दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले और दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

आखिर शिखर और ऋषि के बीच क्या है रिश्ता?

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और ऋषि धवन के बीच रिश्ते को लेकर भी फैंस के बीच चर्चा देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर कई फैंस दोनों को रिश्ते में भाई-भाई बताते हैं. इस वायरल दावे पर बात की जाए तो बता दें कि शिखर धवन और ऋषि धवन भाई-भाई नहीं हैं. दरअसल, दोनों के बीच कोई रिश्ता ही नहीं है. 

शिखर का जन्म जहां दिल्ली में हुआ, वहीं ऋषि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. शिखर का जहां कोई सगा भाई नहीं है वहीं ऋषि का एक बड़ा भाई राघव धवन है और वह भी एक क्रिकेटर हैं. ऋषि धवन के आईपीएल के 16वें सीजन में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्हें 4 मैचों में से सिर्फ 2 में गेंदबाजी की. ऋषि ने इस दौरान कुल 4 ओवरों में 35 रन देने के साथ 1 विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: रिद्धिमान साहा के फैन हुए विराट कोहली!, फैंस बोले- इस विकेटकीपर बल्लेबाज को WTC फाइनल में मिले मौका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button