खेल

IPL 2023 Playoffs Qualification Scenario 1 Team Qualified Six Teams Are Still In Race For The Remaining 3 Spots

Indian Premier League 2023: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को अपने आखिरी लीग मैच में 4 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ उन्होंने खुद को अभी भी प्लेऑफ के रेस में बरकरार रखा हुआ है. राजस्थान अब 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से चौथे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के भी 14 अंक हैं और वो छठे नंबर पर है. प्लेऑफ की रेस से अब तक दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम बाहर हो चुकी हैं.

अभी तक 67 लीग मुकाबलों के बाद सिर्फ गुजरात टाइटंस ही प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर सकी है. बाकी 3 स्थानों के लिए अब भी 6 टीमों के बीच में रेस देखने को मिल रही है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शामिल हैं.

चेन्नई और लखनऊ की टीम यदि अपने आखिरी लीग मुकाबले जीत लेती है तो वे सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. लेकिन अगर वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाती हैं तो उन्हें दूसरे मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा. चेन्नई को अपना आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली के खिलाफ जबकि लखनऊ को कोलकाता के खिलाफ खेलना है.

बैंगलोर और मुंबई के मुकाबलों पर टिकी सभी की नजरें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मुकाबले में मात देते हुए को प्लेऑफ रेस में बरकरार रखा हुआ है. अब उन्हें अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ दूसरे मैचों के परिणाम पर भी नजर रखनी होगी. आरसीबी को अपना आखिरी मुकाबला गुजरात के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलना है. यह मैच इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला भी है.

मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. टीम के अभी 13 मैचों में 14 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट -0.128 का है. ऐसे में टीम को ना सिर्फ अपना आखिरी लीग मुकाबला जीतना होगा बल्कि नेट रनरेट में भी काफी सुधार करना होगा. राजस्थान और कोलकाता भी प्लेऑफ रेस में हैं. कोलकाता को अपने आखिरी लीग मुकाबले में एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी. केकेआर के अभी 12 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट -0.256 का है.

यह भी पढ़ें…

Watch: व्हाट्सऐप, रवि अश्विन और सिक्स पैक… जो रूट ने दिए कई सवालों के मजेदार जवाब, देखें वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button