IPL 2023 RCB Vs GT Royal Challengers Bangalore Won Against Gujarat Titans Watch Virat Kohli’s Angry Reaction

Virat Kohli’s Reaction: आईपीएल 2023 का आखिरी यानी 70वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. मैच गंवाने के साथ आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया. इस हार के बाद RCB के विराट कोहली काफी गुस्से में दिखाई दिए. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 198 रनों का पीछा करते हुए गुजरात के बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने नाबाद शकतीय पारी खेली.
विराट कोहली की पारी पर भारी पड़ा शुभमन गिल का शतक
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर विराट कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101* रनों की शतकीय पारी खेली थी. हालांकि कोहली की नाबाद शतकीय पारी पर शुभमन गिल का शतक भारी पड़ गया. गुजरात को ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने रनों का पीछा करते हुए 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाई.
हार के बाद दिखा विराट कोहली का गुस्सा
आरसीबी की इस हार के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया. वहीं मैच गंवाने के बाद विराट कोहली काफी खफा दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली मैच के बाद गुस्से वाला रिएक्शन दे रहे हैं.
The season ends for RCB!
Started with high hopes like 15 previous years, but results remain the same. They fought really hard throughout, especially Faf Du Plessis and Virat Kohli who gave their best. pic.twitter.com/ICW4Ee5ZB8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2023
गिल ने लगातार लगाया दूसरा शतक
इस मैच में गिल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई. यह इस आईपीएल सीज़न शुभमन गिल के बल्ले से लगातार दूसरा शतक निकला. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसी के साथ गिल आईपीएल में बैक टू बैक दो शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए.
ये भी पढ़ें…
RCB vs GT: गुजरात ने तोड़ा बैंगलोर का सपना, 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहर