Ganesh Chaturthi 2023 Shilpa Shetty To Ram Charan These Stars Welcomed Ganpati Bappa At Home

Ganesh Chaturthi 2023: कल यानि 19 सितंबर को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. जोकि 10 दिनों तक चलता है. ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने बप्पा को अपने घर लाना शुरू कर दिया है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बड़ी धूमधाम के साथ बप्पा को अपने घर लाई है. चलिए देखते हैं उनके अलावा बप्पा किस-किस के घर पधारे हैं.
शिल्पा शेट्टी के घर पधारे बप्पा
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस ग्रीन अनारकली सूट पहने हुए सजधजकर बप्पा को अपने घर लाते हुए नजर आ रही हैं. घर में जाने से पहले एक्ट्रेस ने नारियल फोड़ा और फिर बप्पा का घर में आगमन किया. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी नजर आए हैं. हालांकि हमेशा की तरह राज इस बार भी अपने फेस को मास्क से ढके हुए ही दिखाई दिए.
राम चरण ने की गणपति बप्पा की पूजा
वहीं इसके अलावा साउथ सुपरस्टार राम चरण ने भी अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना की है. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो पूरे परिवार के साथ बप्पा की पूजा-अराधना करते हुए दिखाई दिए. तस्वीरों में एक्टर के पिता चिरंजीवी भी नजर आ रहे हैं.
अल्लू अर्जुन ने घर में स्थापित किए गणपति बप्पा
साउथ स्टार और ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन ने भी अपने घर में गणपति बप्पा को स्थापित कर लिया है. इसकी एक तस्वीर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपने मंदिर की झलक दिखाई है. जिसमें बप्पा की बहुत ही सुंदर मूर्ति लगी हुई है.
सुधीर बाबू ने शेयर की गणपति बप्पा की झलक
इनके अलावा एक्टर सुधीर बाबू ने भी अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है. एक्टर ने अपने मंदिर की झलक फैंस के साथ शेयर की है. जिसमें बप्पा की मूर्ति को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है.
As we welcome Lord Ganesha into our hearts and homes, I wish you all a happy Ganesh Chaturthi filled with love, harmony, and new beginnings. 🪔❤️#HappyVinayakaChavithi pic.twitter.com/KUyiwyORTv
— Sudheer Babu (@isudheerbabu) September 18, 2023
ये भी पढ़ें-
कब शुरू हुई थी शाहरुख खान की ‘जवान’ की प्लानिंग? डायरेक्टर एटली कुमार बोले- ‘कोविड की वजह से…’