खेल

IPL 2023 Virat Kohli Grabs 4 Awards Against DC Total Prize Money 4 Lakh Rupees RCB Vs DC

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 20वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 23 रनों से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की. आरसीबी के लिए इस मुकाबले में बल्ले से एक बार फिर से विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच सहित कुल 4 अवार्ड भी दिए गए.

विराट कोहली के बल्ले से इस मैच में 34 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, जिसके दम पर आरसीबी की टीम इस मुकाबले में 20 ओवरों के बाद 174 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी. इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने दिल्ली को 20 ओवरों में 151 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया.

कोहली को मैच के बाद जहां प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया वहीं उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल एसेट, गेम चेंजर ऑफ द मैच और मैच में सर्वाधिक चौके लगाने का अवार्ड दिया गया. इन सभी के लिए विराट कोहली को 1-1 लाख रुपए की धनराशि मिली जिससे उन्हें अवॉर्ड्स से कुल 4 लाख रुपए मिले.

कोहली के बल्ले से इस सीजन में अब तक दिखी 3 अर्धशतकीय पारियां

इस आईपीएल सीजन में विराट कोहली अभी तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 4 मैचों में 71.33 के औसत से अब तक 214 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. इस मैच से पहले आरसीबी की टीम को लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में टीम को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से हार मिली थी.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ मैच में लगाया अर्धशतक, स्टैंड में बैंठी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button