मुलायम परिवार से दो उम्मीदवार तय, दो सीटों से लड़ सकते हैं अखिलेश यादव, शिवपाल का क्या होगा? | Lok sabha elections 2024 Akhilesh yadav may contest two seats samajwadi party

अखिलेश यादव के परिवार से कितने लोग लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, इस बात की समाजवादी पार्टी यानी सपा के अंदर और बाहर खूब चर्चा हो रही है. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे या वे बस चुनाव प्रचार करेंगे इस पर अभी कुछ तय नहीं है. उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव को पिछली बार मजबूरी में चुनाव लड़ना पड़ा था. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई थी. मुलायम परिवार उस सीट से उनके चचेरे पोते तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़वाना चाहता था, पर कुछ लोगों के विरोध के बाद डिंपल को ही टिकट मिल गया, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में डिंपल पार्टी का रोल स्टार प्रचारक का ही था.
अखिलेश यादव के परिवार से दो लोगों की टिकट पक्की हो गई है. अखिलेश के चचेरे भाई अक्षय यादव को फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने को कहा गया है. उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. वे पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं. रामगोपाल रिश्ते में अखिलेश यादव के चाचा लगते हैं. अक्षय यादव पहले भी फिरोजाबाद से एमपी रह चुके हैं. पिछली बार उनके चाचा शिवपाल यादव उनके खिलाफ खड़े हो गए थे. इस चक्कर में फिरोजाबाद से बीजेपी जीत गई थी.