खेल

IPL 2023 Will Become Big Person Marry Heroine Virat Kohli Childhood Friend Mother Shared Kohli Dream

Kohli in IPL, IPL, IPL 2023, Virat Kohli, Anushka Sharma: आईपीएल (Indian Premier League) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. वह लगातार उम्दा पारियां खेलकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. अक्सर चर्चाओं में बने रहने वाले कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके बचपन के दोस्त की मां ने कोहली को लेकर कई खुलासे किए हैं. इस बारे में शायद ही इससे पहले उनके फैंस जानते होंगे. आरसीबी ने सोशल मीडिया पर दोस्त की मां और बचपन के कोच से बातचीत का वीडियो शेयर किया है.

बचपन में कही थी ये बात

आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें विराट के पहले कोच राजकुमार शर्मा, बचपन के दोस्त शलज और उनकी मां से बातचीत को दिखाया गया है. दोनों ने ही कोहली से जुड़े कुछ अनसुने किस्से शेयर किए हैं. शलज की मां नेहा ने बताया कि “मेरा बेटा और विराट क्रिकेट सीखने के लिए राजकुमार शर्मा की क्रिकेट एकेडमी में जाते थे. तब मैं दोनों को खाना बनाकर देती थी. विराट को मेरे हाथ का खाना काफी पसंद था. एक बार मदन क्रिकेट एकेडमी में मैच खेला जा रहा था. वहां पर एक एड का पोस्टर लगा हुआ था. उस पोस्टर को देखकर विराट ने कहा था कि एक दिन मैं बड़ा आदमी बनूंगा और किसी हीरोइन से शादी करूंगा.”

 

 

विराट के पास स्पेशल टैलेंट 

शलज की मां ने कहा, “राजकुमार सर की एकेडमी में ही मैंने विराट को पहली बार देखा था. रोज खाना बनाकर ले जाती थी. वह मुझे पहले ही बता देता था कि क्या बनाकर लाना है. जब मैं खाना लेकर जाती थी तो वह सबसे पहले ले लेता था.” वहीं विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया कि कोहली बचपन में कैसे थे. उन्होंने कहा, “13 मई 1998 को वह अपने पिता और भाई के साथ आए थे. कुछ ही दिनों में हमें पता चल गया था कि उसमें स्पेशल टैलेंट है. वह काफी नटखट और एक्टिव थे. वह सबकुछ करना चाहते थे और शुरू से ही कड़ी मेहनत कर रहे थे. उनमें काफी आत्मविश्वास भी था.” आईपीएल 2023 में विराट ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 45.50 की औसत और 137.88 के स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023: क्विंटन डिकॉक से लेकर जो रूट तक, करोड़ों में बिकने वाले ये खिलाड़ी अब तक नहीं खेल सके एक भी मैच

RR vs GT: गुजरात के गेंदबाजों के आगे ढेर हुए राजस्थान के रजवाड़े, 17.5 ओवर में बना सके 118 रन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button