IPL 2024 1st CSK vs RCB Match Prediction know here Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru

IPL 2024 CSK vs RCB Match Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आईपीएल 2024 की शुरुआत करेंगी. दोनों टीमें 22 मार्च, शुक्रवार को पहला मुकाबला खेल टूर्नामेंट का आगाज़ करेंगी. सीएसके और आरसीबी की भिड़ंत चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगी. चेन्नई पिछले सीज़न की चैंपियन है और आरसीबी 2023 के आईपीएल में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी थी. ऐसे में सभी के मन एक सवाल ज़रूर उठ रहा होगा कि दोनों में पहला मुकाबला कौन जीतेगा? तो हम आपको इसका जवाब देंगे.
हेड टू हेड में चेन्नई है बहुत आगे
अगर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हेड टू हेड देखा जाएगा, तो सीएसके काफी आगे दिखाई देती है. अब तक दोनों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें चेन्नई ने 20 में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी ने 10 अपने नाम किए हैं. बाकी का एक मैच दोनों के बीच बेनतीजा रहा है.
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां सीएसके का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड और शानदार है. चेपॉक में दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 7 बार चेन्नई और सिर्फ एक बार आरसीबी ने जीत अपने नाम की है. आरसीबी ने सिर्फ 2008 में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में इकलौता मुकाबला जीता था.
क्या कहता है मैच प्रीडिक्शन?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले को लेकर हमारा प्रिडिक्शन मीटर तो यही कहता है कि चेन्नई की टीम बेंगलुरु पर हावी रहेगी. खासकर चेपॉक के मैदान पर आरसीबी लंबे वक़्त से सीएसके को नहीं हरा सकी और इस बार भी उनके लिए चेन्नई को हराना आसान नहीं होगा.
चेन्नई की कप्तानी में हुआ बदलाव
गौरतलब है कि टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही चेन्नई की टीम ने कप्तान के रूप में बड़ा बदलाव किया है. सीएसके ने धोनी की जगह आगामी सीज़न के लिए रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया है. ऐसे में देखना देखना दिलचस्प होगा कि गत विजेता चेन्नई की टीम गायकवाड़ की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें…
Watch: खूबसूरत शॉट्स से 3 साल बच्ची ने किया कायल, कवर ड्राइव ने तो लूट ली महफिल