खेल

IPL 2024 Auction Harvik Desai Vivrant Sharma Teja Ravi May Will Be Get Higher Price

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होगा. आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे. इस बार कुछ गुमनाम खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोलियां लग सकती हैं. ये खिलाड़ी मालामाल हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के रवि तेजा, हार्विक देसाई और विवरांत शर्मा का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी ऑक्शन में अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन्होंने घरेलू मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

रवि तेजा –

हैदराबाद के क्रिकेटर रवि तेजा का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे अभी तक आईपीएल में नहीं खेल सके हैं. लेकिन इस बार तेजा मालामाल हो सकते हैं. उन्होंने अब तक खेले लिस्ट ए के 42 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ 1059 रन भी बनाए हैं. रवि ने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने 35 टी20 मैचों में 51 विकेट झटके हैं. इस दौरान 13 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. तेजा पर सनराइजर्स हैदराबाद बोली लगा सकती है. 

हार्विक देसाई –

सौराष्ट्र के खिलाड़ी हार्विक देसाई का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हार्विक ने 27 टी20 मैचों में 691 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 40 मैचों में 1341 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. हार्विक ने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 2262 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. 

विवरांत शर्मा –

जम्मू के क्रिकेटर विवरांत शर्मा को अच्छी रकम मिल सकती है. वे आईपीएल में 3 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 2023 में डेब्यू किया था. विवरांत ने 17 टी20 मैचों में 309 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 विकेट भी लिए हैं. वे लिस्ट ए के 22 मैचों में 837 रन बना चुके हैं. इसके साथ 10 विकेट लिए हैं. विवरांत का फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

यह भी पढ़ें : IPL 2024 Auction: सबसे ज्यादा पैसों के साथ ऑक्शन में बैठेगी गुजरात टाइटन्स; कौन लेगा हार्दिक पांड्या की जगह? जानें पूरी स्ट्रेटजी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button