खेल

IPL 2024 Fan chants chapri after seeing Mumbai Indians captain Hardik Pandya Watch MI vs GT match

Hardik Pandya Chapri Chants: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने बीते रविवार (24 मार्च) आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रन से मुकाबला गंवाया. पहले मुकाबले में हार्दिक की कप्तानी मंबई के लिए विफल रही. मैच के दौरान फैंस हार्दिक से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे. कभी हार्दिक को देख रोहित शर्मा के नाम के नारे लगे, तो कभी क्राउड ने मुंबई के कप्तान को ‘छपरी-छपरी’ कहकर बुलाया. 

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही वीडियो एक में हार्दिक पांड्या को स्टैंड्स में बैठे दर्शक ‘छपरी-छपरी’ कहते हुए दिख रहे हैं. हार्दिक जब से मुंबई के कप्तान बने हैं, तब से ही उन्हें फैंस की नफरत का सामना करना पड़ रहा है. अब लाइव मैच में भी फैंस ने उनसे अपनी नफरत ज़ाहिर की.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे होते हैं और उन्हें जाता देख स्टैंड्स में बैठे फैंस ‘छपरी-छपरी’ के नारे लगाने लगते हैं. हालांकि मुंबई के कप्तान सीधे निकल जाते हैं और नारों पर कोई रिएक्शन नहीं देते है. लेकिन यह वीडियो वाकई चौंकाने वाला है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा बहुत ही कम देखा गया है जब फैंस किसी भारतीय खिलाड़ी पर इस तरह से गुस्साए हों. 

6 रन से हारी मुंबई

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 168/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे बड़ी 45 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. टीम के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि रोहित की पारी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी. 

 

ये भी पढ़ें…

MI vs GT: हार्दिक ने रोहित शर्मा संग किया ‘खिलवाड़’, देखें कैसे अपने इशारों पर पूरे ग्राउंड में दौड़ाया!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button