IPL 2023 Rajasthan Royals Skipper Sanju Samson Statement After Losing Match Against Lucknow Super Giants By 10 Runs

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 26वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम का पिछले 3 मैचों से चला आ रहा विजय रथ आखिरकार रुक गया. राजस्थान की टीम को अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा. 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक टीम 10 ओवरों का खेल समाप्त होने तक काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में मिली करीबी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन जहां निराश दिखाई दिए वहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि हार का सामना करने के बाद बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं होता है. हमारी कोशिश जयपुर में अपने पहले मैच को जीतने की थी. हम इस हार से सीखकर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे. हमारी बल्लेबाजी को देखते हुए हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था, लेकिन लखनऊ की टीम ने यहां के हालात में काफी शानदार गेंदबाजी की.
A brilliant final over from @Avesh_6 🔥🔥@LucknowIPL win by 10 runs to add two more points to their tally.
Scorecard – https://t.co/gyzqiryPIq #TATAIPL #RRvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/c6iEP6V7cN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
संजू सैमसन ने अपने बयान में आगे कहा कि हमें इस विकेट पर थोड़ा बेहतर तरीके से खेलने की जरूरत थी जो हमने 9 ओवरों तक किया. जायसवाल के आउट होने के बाद हमें एक और बड़ी साझेदारी करनी चाहिए थी. उन्होंने हमारे खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि हमने जल्दी-जल्दी विकेट भी गंवा दिए.
इस पिच पर 5 ओवरों में 50 रन बनाना आसान काम नहीं
सैमसन ने आगे कहा कि आखिरी के 5 ओवरों में इस पिच पर 50 रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है और उनकी गेंदबाजी ने इसे और भी कठिन बना दिया. आप इस खेल में जीते या हारे आपको सीखने को जरूर मिलता है. हम इस हार से काफी कुछ सीखने की कोशिश करेंगे. हमने गेंदबाजी में काफी बेहतर किया और उन्हें 150 रनों तक रोक लिया. हमें इस मैच में की गई गलतियों में सुधार करते हुए आगे आने वाले मैचों पर ध्यान लगाना होगा.
यह भी पढ़ें…
IPL 2023: बैंगलोर में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कई सामान गायब, पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की