उत्तर प्रदेशभारत

हरदोई: मिर्चाराम स्वीट्स के दही-बड़ा में फफूंदी, कस्टमर्स ने काटा बवाल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रसिद्ध मिर्चाराम स्वीट हाउस पर ग्राहकों ने बड़ा आरोप लगाया है. स्वीट हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ग्राहक ने सड़ा हुआ फफूंदी युक्त दही बड़ा परोसने का आरोप लगाया है. वीडियो में ये दिखाया जा रहा है कि जब दही से निकाल कर दही बड़ा को चम्मच के द्वारा तोड़ा गया तो उसके अंदर काली फफूंदी निकली. प्रतिष्ठित दुकान के द्वारा ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

हरदोई शहर में कई दशकों से रसगुल्ला और मिठाइयों को लेकर मशहूर मिर्चाराम स्वीट हाउस का एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वहीं ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में ग्राहकों के द्वारा दुकानदार को एक प्लास्टिक के डिब्बे को खोलकर उसके अंदर से दही बड़ा निकाल कर उसे चम्मच से काटकर, यह बताया जा रहा है कि यह फफूंदी युक्त है. ग्राहक ने दुकानदार को बताया कि आप पर भरोसा करके यहां लोग आते हैं. उसे आप सड़ा हुआ माल बेच देते हैं यह कितना सही है.

मिर्चाराम स्वीट हाउस पर लगे गंभीर आरोप

हरदोई में सोशल मीडिया पर मिर्चाराम स्वीट हाउस के द्वारा बेचे गए फफूंदी युक्त दही बड़े का वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा की ऊंची दुकान के फीके पकवान, नाम बड़े दर्शन छोटे, कीमत बढ़ा रहे हैं क्वालिटी कम कर रहे हैं और साथ ही लोग यह भी लिख रहे हैं कि इन्होंने लाखन का नाम मिट्टी में मिला दिया है. वहीं कुछ लोग खाद्य एवं औषधि विभाग को भी कोष रहे हैं.

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

हरदोई में खाद्य विभाग पूरी तरीके से मौन है. लोगों ने कहा कि खाना पूर्ति के लिए छोटी दुकानों को निशाना बनाकर कागजी कार्रवाई कर दी जाती है. जनपद में इस तरीके के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. जिले में विभागीय लापरवाही के चलते लोगों को सड़ा हुआ भोजन, खाद्य सामग्री परोसने का मामला पहले भी सामने आ चुका है. वहीं कुछ लोग ये भी आरोप लगा रहे हैं कि विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से जनता की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button