मनोरंजन

Nawazuddin Siddiqui Worked With Shah Rukh Khan Salman Khan And Aamir Khan But Never Gave Sole Hit Film At Box Office

Nawazuddin Siddiqui Filmy Career: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की एक्टिंग के लोग कायल हैं. वह फिल्मों में अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. जब स्क्रीन पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है, तो लोगों की नजरें उन पर ही टिक जाती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले 24 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनके हर किरदार की जमकर तारीफ हुई है, लेकिन आज तक खाते में एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं गई.

ऐसे हुई बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत
आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ साल 1999 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने छोटा सा रोल किया था. वह करियर की शुरुआत में ऐसे ही छोटे-छोटे रोल किया करते थे. ‘सरफरोश’ के बाद वह संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में दिखे. साल 2012 में रिलीज हुई विद्या बालन की ‘कहानी’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अच्छा रोल मिला और उनके काम को नोटिस किया गया. इसके बाद एक्टर के हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिससे वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गए. उस मूवी का नाम है ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’.


इस फिल्म ने चमकाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ दो पार्ट में रिलीज हुई थी. दूसरे पार्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल किया था और सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जमकर कहर बरपाया था. हालांकि, पहली फिल्म एवरेज और दूसरी मूवी फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन यही वो मूवी है, जिसने नवाजुद्दीन सिद्धीकी को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था. 


हाथ नहीं लगी एक भी सोलो हिट फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘रईस’ (Raees) में भी काम कर चुके हैं और अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बतौर लीड हीरो कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी किस्मत सिर्फ निराशा ही लगी. इस लिस्ट में ‘मांझी द माउंटेन मैन’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘फ्रीकी अली’, ‘हरामखोर’, ‘बामूशाय बंदूकबाज’, ‘फोटोग्राफर’, ‘मोतीचूर चकनाचूर’, ‘जोगीरा सारा रारा’ जैसी मूवीज़ शामिल हैं, लेकिन ये सभी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई हैं. 

यह भी पढ़ें- Tiger 3 Box Office Collection: आठ दिनों में बजट के पैसे भी नहीं वसूल पाई ‘टाइगर 3’, Salman Khan की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप? जानें पूरा हिसाब-किताब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button