भारत

Maharashtra Political Crisis Poster War For Chief Minister Between Devendra Fadnavis To Ajit Pawar

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति का माहौल इस वक्त काफी गरम है. इस आग में घी डालने का काम किया है धाराशिव में अजित पवार को राज्य का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले पोस्टर-बैनर ने. इससे साफ नजर आने लगा है कि पर्दे के पीछे बहुत कुछ घटित हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के बैनर भी दिखाई पड़े. यहां फडणवीस को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं. अब सीधा सवाल उठ रहा है कि क्या फडणवीस शिंदे की जगह लेने वाले हैं? क्या शिंदे सीएम की कुर्सी छोड़ने वाले हैं. चलिए एक नजर डालते हैं महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक पर. 

राजनीतिक घमासान के बाद इसे तेज करने का काम एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने किया है. इस पोस्टर वॉर के बाद उनका एक ट्वीट सामने आया है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तीन दिन की छुट्टी पर हैं. वह परेशान हैं, क्योंकि बीजेपी आलाकमान ने शिंदे को कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपने पदों की अदला-बदली करने के लिए कहा है. उनका दावा है कि इसी वजह से वह नाखुश हैं और छुट्टी पर हैं. 

वहीं, इन सबसे बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पोस्टर लगते रहे हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही हैं. वह काफी अच्छा काम कर रहे है. राजनीतिक माहौल में गहमा-गहमी उस वक्त देखने को मिल रही है जब सुप्रीम कोर्ट से शिंदे से जुड़े मामले का फैसला कभी भी आ सकता है. ऐसे में शिंदे का अचानक छुट्टी पर जाना कई सवाल खड़े कर देता है.

क्या प्लान बी पर काम कर रही बीजेपी?

चर्चा यह भी है कि बीजेपी किसी दूसरी योजना पर भी काम कर रही है और इस प्लान के मेन हीरो क्या अजीत पवार होंगे? इस तरह के कई सवाल राजनीतिक गलियारों में उठाए जा रहे हैं. लगातार अजित पवार के सत्ताधारी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं भी तेज हो रही हैं. हालांकि, वह खुद इन बातों को अफवाहें बता चुके हैं, लेकिन उनका गुपचुप तरीके से बैठकें करना किसी और तरफ ही इशारा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 

Parkash Singh Badal Death: 1996 में दिया पंजाबी और पंजाबियत का नारा, कुछ ऐसा था 5 बार सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल का अंदाज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button