ipl 2025 csk teased those who were spreading rumors of ms dhoni retirement with its funny memes

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में जब एमएस धोनी के माता-पिता स्टेडियम में मैच देखने आए तब धोनी के रिटायरमेंट की ख़बरें तेजी से फैलने लगी. हालांकि इस पर धोनी ने खुद जवाब भी दे दिया लेकिन इसको लेकर सीएसके ने भी एक मजेदार मीम शेयर कर उन फैंस को चिढ़ाया जो धोनी के रिटायरमेंट की अफवाहें फैला रहे थे.
ख़बरों के मुताबिक धोनी ने इस मैच के बाद अपनी रिटायरमेंट को लेकर कहा कि वह अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनके पास 2025 सीजन खत्म होने के बाद पूरे 10 महीने होंगे, उस दौरान वह इस पर सोचेंगे. आपको बता दें कि एमएस धोनी अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना का शिकार झेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में खेल चुके मनोज तिवारी तो यहां तक बोल चुके हैं कि उन्हें 2023 के बाद ही रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए थी.
CSK ने अपने पोस्ट से चिढ़ाया
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मजेदार मीम शेयर किया, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “No Context.” मीम वीडियो में एक व्यक्ति पंचायत में बैठे हुए सभी लोगों को मारकर भगा रहा है.
No context. 🧢💛 pic.twitter.com/ypZXeQffG5
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 5, 2025
एमएस धोनी आईपीएल 2025
एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में खेली 3 पारियों में कुल 76 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में धोनी ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए थे, जिसमे 3 छक्के शामिल रहे लेकिन ये मैच सीएसके 50 रनों से हार गई थी. दूसरे मैच में राजस्थान के विरुद्ध धोनी ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए, यहां भी टीम लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी धोनी अपनी धीमी पारी के कारण आलोचना का शिकार हुए, उन्होंने 30 रन बनाने के लिए 26 गेंदें खेली. ये मैच सीएसके 25 रनों से हार गई थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता है, वह अंक तालिका में 9वें नंबर पर है.