खेल

Pakistan probable playing 11 for 2025 Champions Trophy babaz azam fakhar zaman open saud shakeel number 3 tri series

Pakistan Playing 11 For 2025 Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का एलान किया. टीम का तेज गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत दिख रहा है. हालांकि, पाक टीम में दो बड़ी कमी भी दिख रही हैं. पहली यह कि टीम में सिर्फ एक मुख्य स्पिनर है और दूसरी यह कि टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट ओपनर है. खैर, यहां जानें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

नेशनल सेलेक्टर असद शफीक ने टीम के एलान के बाद कंफर्म किया है कि बाबर आजम या फिर सऊद शकील टूर्नामेंट में फखर जमान के साथ पारी का आगाज करेंगे. बता दें कि पाकिस्तान ही पिछली चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता है. 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था, तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. 

बाबर आजम और फखर जमान करेंगे ओपनिंग! 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बाबर आजम और फखर जमान पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर सऊद शकील के खेलने की उम्मीद है. चार नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान का खेलना तय है. इसके बाद कामरान गुलाम, सलमान अली आगा और लेफ्ट हैंड बल्लेबाज खुशदिल शाह पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी रहेगी. ये तीनों फिनिशर का रोल अदा करेंगे. 

गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी विभाग काफी सॉलिड दिख रहा है. इसमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिकड़ी एक्शन में दिखेगी. इसके अलावा अबरार अहमद टीम के मुख्य स्पिनर होंगे. पांचवें गेंदबाजी की भूमिका सलमान अली आगा और खुशदिल शाह मिलकर अदा करेंगे. 

पाकिस्तान को 8 फरवरी से घर पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है. हमारे सूत्रों ने बताया है कि इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम इसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी खिलाड़ियों को परखेगी. 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button