मनोरंजन

ipl 2025 gujarat titans skipper shubman gill is a big fan of hrithik roshan started eating aaloo ka paratha

Shubman Gill On Hrithik Roshan: आईपीएल की टीम गुजरात टाइटन्स के स्किपर शुभमन गिल अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. हाल ही में क्रिकेटर ने अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर का नाम बताया है. शुभमन ने खुलासा किया है कि उनकी वजह से वो ऐसी चीज खाने लगे जिससे वे बहुत नफरत किया करते थे.

शुभमन गिल ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने बताया कि उनकी वजह से वे आलू के पराठे खाने लगे, जबकि वे इनसे नफरत किया करते थे. वहीं इस दौरान उन्होंने सारा अली खान और सारा तेंदुलकर संग डेटिंग रूमर्स पर भी फुल स्टॉप लगा दिया.

ऋतिक रोशन के चलते खाने लगे आलू के पराठे
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में शुभमन गिल ने कहा- ‘बचपन में मैं ऋतिक रोशन का बहुत बड़ा फैन था. बचपन में मुझे पराठे बिल्कुल पसंद नहीं थे, लेकिन मैंने उन्हें खाना शुरू कर दिया क्योंकि कहो ना प्यार है में ऋतिक के किरदार को आलू के पराठे बहुत पसंद थे.’

डेटिंग रूमर्स को लेकर दी क्लियर स्टेटमेंट
डेटिंग रूमर्स पर बात करते हुए शुभमन ने कहा- ‘मैं तीन साल से ज्यादा समय से सिंगल हूं और बहुत सी अटकलें और अफवाहें मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ती हैं. कभी-कभी, ये इतना फनी होता है कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी उस शख्स को देखा या उससे कभी मिला भी नहीं होता और मैं अफवाहें सुनता रहता हूं कि मैं इस शख्स के साथ क्यों हूं और ये शख्स कहां है.’

पहले भी खुद को ऋतिक का फैन बता चुके हैं शुभमन गिल
ऐसा पहली बार नहीं है जब शुभमन गिल ने ऋतिक रोशन को लेकर ऐसी बात की है. इससे पहले एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी शुभमन ने बताया था कि वे ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करते हैं. क्रिकेटर ने कहा था- ‘मुझे ऋतिक रोशन बहुत पसंद हैं. जब ऐश्वर्या और ऋतिक के साथ धूम आई थी, तो मुझे बहुत पसंद आई थी. मैं ऋतिक जितना अच्छा डांस नहीं कर सकता, लेकिन मैंने कोई मिल गया देखी है, उसके पहले तो मैं उनका फैन हो गया था.’

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button