खेल

ipl 2025 i felt emotional after leaving rcb says gujarat titans player mohammed siraj also talk about virat kohli

Mohammed Siraj on RCB and Virat Kohli: मोहम्मद सिराज 7 सालों तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले, लेकिन इस सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और ना ही ऑक्शन में उन्हें खरीदा. इस बार वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे, जिसने उन्हें 12.25 करोड़ रूपये की बोली लगाकर खरीदा है. आरसीबी द्वारा सिराज को रिटेन नहीं करना फैंस के लिए भी हैरानी भरा था, क्योंकि आरसीबी फैंस सिराज को काफी पसंद करते थे. अब सीजन शुरू होने से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इस पर बात की.

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 87 मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं. वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. सिराज ने सीजन शुरू होने से पहले आरसीबी से अलग होने को लेकर कहा कि मैं तब भावुक हो गया था.

मैं भावुक हो गया था- मोहम्मद सिराज 

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 18वां सीजन शुरू होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “जब मैं आरसीबी से अलग हुआ तो मैं बहुत भावुक हो गया था. जब मैं 2018-19 में अपने सबसे बुरे समय से गुजर रहा था तो विराट भैया (विराट कोहली) ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था, मुझे रिटेन करने का फैसला किया था. इसके बाद मेरा प्रदर्शन भी बेहतर होता गया, और मेरा करियर ऊंचाइयों पर गया. गुजरात टाइटंस 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी और मैं इस मैच को लेकर उत्सुक हूं.

सिराज से प्रेस कांफ्रेंस में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर भी पूछा गया तो वह इसके खिलाफ नजर आए. उन्होंने कहा, “बतौर गेंदबाज, मुझे ये नियम अनफेयर लगता है. पहले, जल्दी 1-2 विकेट लेने से मोमेंटम गेंदबाजी वाली टीम की तरफ शिफ्ट होता था. अब जल्दी विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाज बड़े हिट लगाना जारी रखता है. विकेट फ्लैट है और ओस का फैक्टर भी गेंदबाज के लिए मुश्किलें पैदा करता है.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button