खेल

IPL 2025 Mega Auction Day 2 Rishabh Pant record can break of being most expensive player

IPL Player Auction 2025 Day 2: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊद अरब के जेद्दा शहर में हो रहा है. ऑक्शन दो दिन (24 और 25 नवंबर) तक होना है. पहला दिन समाप्त हो चुका है, जिसमें ऋषभ पंत की सबसे बड़ी बोली लगी. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. अब आज यानी दूसरे दिन (25 नवंबर) भी कई सुपरस्टार खिलाड़ियों को बोली लगेगी, जिससे ऋषभ पंत का भी रिकॉर्ड टूट सकता है. 

मेगा ऑक्शन की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ हुई थी. अय्यर को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी. बता दें कि मेगा ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें पहले दिन 72 खिलाड़ियों की बोली लगी. 72 में 24 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे. पहले दिन सभी टीमों ने मिलकर 467.95 रुपये खर्च किए.

इन खिलाड़ियों में पंत सबसे महंगे तो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने. बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 रुपये में खरीदा. भारतीय समय के अनुसार ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से हुई थी और आज यानी दूसरे दिन भी इसी टाइम से ऑक्शन की शुरुआत होगी. आज देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगती है. 

दूसरे दिन लग सकती है पंत से भी महंगी बोली

ऑक्शन का पहला दिन पूरा होने के बाद अभी दूसरे दिन के लिए कुल 132 स्लॉट्स बाकी हैं. इन स्लॉट्स को भरने के लिए सभी टीमों के पास 173.55 करोड़ रुपये की रकम बाकी है, जिससे पंत का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. दूसरे दिन आरसीबी सबसे ज्यादा 30.65 की पर्स वैल्यू के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं सबसे कम पर्स वैल्यू (5.15 करोड़) सनराइजर्स हैदराबाद के पास बची है. ऐसे में आरसीबी से ही उम्मीद की जा सकती है पंत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने की. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 की नीलामी में CSK और RCB ने इन खिलाड़ियों को खरीदा, देखें अब कैसी दिखती हैं दोनों टीमें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button