खेल

ipl 2025 why is mitchell marsh not playing against gt lsg captain rishabh pant made a shocking revelation

Why Mitchell Marsh Not Playing Today: लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में मिशेल मार्श नहीं खेल रहे हैं, जबकि वह अभी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. मार्श ने अभी तक खेली 5 पारियों में से 4 में अर्धशतक जड़े हैं. वह चोट के कारण बाहर नहीं हुए हैं. टॉस में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज के बाहर होने का कारण बताया.

ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के बाद उन्होंने बताया कि उनकी टीम में आज सिर्फ 1 बदलाव हुआ है. मिशेल मार्श नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह हिम्मत सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. 

क्यों नहीं खेल रहे मिशेल मार्श?

ऋषभ पंत ने बताया कि मिशेल मार्श की बेटी की तबियत ख़राब है, इसलिए वह उनका ध्यान रख रखे हैं और आज नहीं खेल रहे हैं. संभवतः मार्श की बेटी अभी भारत में ही हैं. आपको बता दें कि मार्श पिछले साल नवंबर में पिता बने थे, उनकी पत्नी Greta Mack ने 17 नवंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने ओलिव (Olive) रखा. उनकी बेटी अभी सिर्फ 5 महीने की है.

Mitchell Marsh IPL 2025: मिशेल मार्श का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

मार्श ने 5 मैचों में 4 में अर्धशतक जड़े हैं, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. पहले ही मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 72 रन बनाए थे. हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 52 रन बनाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 और अपने आखिरी मैच में उन्होंने केकेआर के सामने 81 रन बनाए थे. 

LSG vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: आयुष बदोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button