खेल

IPL Auction 2023 Live Big Shock For Kane Williamson No Buyers Was Intrested To Buy Him In Auction

Kane Williamson unsold in Mock Auction: आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कोच्चि में आज 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. इस नीलामी के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है. वहीं ऑक्शन के आयोजन के पहले जिओ सिनेमा ने एक मॉक नीलामी रखी गई जिसमें कई क्रिकेट दिग्गज जैसे इयोन मोर्गन, क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, आरपी सिंह, मुरली कार्तिक और स्कॉट स्टायरिस रहे. हालांकि इस मॉक ऑक्शन में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दिग्गज कीवी बल्लेबाज और कप्तान को कोई खरीदार नहीं मिला.

केन को नहीं मिला कोई खरीदार
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को आईपीएल के ऑक्शन से पहले मॉक ऑक्शन में किसी ने बोली नहीं लगाई. जिओ सिनेमा ने एक मॉक नीलामी रखी गई जिसमें कई क्रिकेट दिग्गज जैसे इयोन मोर्गन, क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, आरपी सिंह, मुरली कार्तिक और स्कॉट स्टायरिस रहे. हालांकि किसी भी दिग्गज ने विलियमसन पर बोली नहीं लगाई.

नीलामी के पहले केन का मॉक ऑक्शन में नहीं बिकना इस कीवी दिग्गज के लिए बड़ा झटका है. दरअसल, कयास यह लगाए जा रहे हैं कि केन को इस ऑक्शन में बड़ी बोली मिल सकती है. पर ऑक्शन के पहले मॉक ऑक्शन में ऐसा नहीं हुआ और किसी ने भी केन को खरीदने में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई. फैंस को यही उम्मीद होगी कि ऑक्शन में केन को खरीदा जाए और वह आईपीएल 2023 में एक्शन में नजर आएं.

केन विलियमसन की बेस प्राइस है करोड़ रुपये
केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर इन स्टार खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. यह प्लेयर्स ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं.

News Reels

यह भी पढ़ें:

IPL Auction 2023: आज लगेगा खिलाड़ियों का मेला, 405 प्लेयर्स पर लगेगी बोली, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव ऑक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button