टेक्नोलॉजी

Amazon Deal On Smart Watch Under 2000 BoAt Wave Electra Smart Watch Price Features Boult Drive Smart Watch Heavy Discount

Amazon Deal On Smart Watch: 2 हजार रुपये से भी कम खर्च करके अच्छी स्मार्ट वॉच लेनी है तो अमेजन के इन ऑफर को चेक करना ना भूलें. अमेजन इलेक्ट्रोनिक्स सेक्शन में स्मार्ट वॉच की लेटेस्ट और सबसे सस्ती डील मिलेंगी. अमेजन पर बोट की न्यू लॉन्च वॉच पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही इसी रेंज की और सेम फीचर्स वाली बोल्ट की न्यू लॉन्च वॉच भी डील में है

Amazon All Deals And Offers

1-boAt Newly Launched Wave Electra with 1.81″ HD Display, Smart Calling with Ultra-Seamless BT Calling Chip,20 Built-In Watch Faces,100 + Sports Modes,Menu Personalization,In-Built Games(Charcoal Black)

News Reels

  • इस वॉच की कीमत 7,999 रुपये है जो लॉन्चिंग ऑफर में 77% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 1,799 रुपये में मिल रही है. इसमें ब्लैक, ब्लू, लाइट ब्लू और चेरी ब्लॉसम कलर का ऑप्शन है. वॉच का लुक काफी स्मार्ट है और इसमें 1.81 की  HD डिस्प्ले है
  • कॉलिंग मोड के माध्यम से वॉच से आसानी से ब्लूटूथ कनेक्ट करके कॉल कर सकते हैं और 50 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं. इसकी IP68 रेटिंग है जो इसे स्वैट , स्प्लैश और डस्टप्रूफ बनाती है.
  • वॉइस में वॉइस अस्सिटेंट भी है जिससे गूगल या सीरी के माध्यम से कोई भी कमांड दे सकते हैं.वॉच में 20 से ज्यादा इनबिल्ट वॉच फेस हैं और 100 से ज्यादा क्लॉउड फेस हैं
  • वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड है जिसमें किसी भी एक्टिविटी या गेम का ट्रैक रहेगा. वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड में ऑक्सीजन और स्ट्रैस चेक का फीचर भी है.

Amazon Deal On boAt Newly Launched Wave Electra with 1.81″ HD Display, Smart Calling with Ultra-Seamless BT Calling Chip,20 Built-In Watch Faces,100 + Sports Modes,Menu Personalization,In-Built Games(Charcoal Black)

2-Newly Launched Boult Dive+ with 1.85″ HD Display, Bluetooth Calling Smartwatch, 500 Nits Brightness, 7 Days Battery Life, 150+ Watch Faces, 100+ Sport Modes, IP68 Waterproof Smart Watch

  • 2 हजार से कम में बढ़िया फीचर्स वाली स्मार्ट वॉच के लिये बोल्ट की ये न्यू लॉन्च वॉच भी बेस्ट डील में है. इस वॉच की कीमत 8,499 रुपये है लेकिन डील में 79% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 1,799 रुपये में मिल रही है. 
  • ये ब्लूटूथ वॉच है जिसे आसानी से फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. फोन में वॉइस असिस्टेंट का भी फीचर है.वॉच की बैटरी 7 दिन तक चलती है. ये वॉच सिर्फ 15 मिनट में 2 दिन के यूज के लिये चार्ज हो जाती है.
  • वॉच में 1.85 इंच का HD डायल है और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं.इस वॉच में कैलोरी काउंट, स्लीप मॉनिटर और बाकी हेल्थ चेक फीचर्स भी है. वॉच को तीन कलर में लॉन्च किया गया है.

Amazon Deal On Newly Launched Boult Dive+ with 1.85″ HD Display, Bluetooth Calling Smartwatch, 500 Nits Brightness, 7 Days Battery Life, 150+ Watch Faces, 100+ Sport Modes, IP68 Waterproof Smart Watch (Jet Black)

3-Newly Launched Noise ColorFit Pulse 2: 1.8″ Biggest Display Smart Watch, 550 NITS Brightness, Sleek Metallic Body, 50 Sports Modes, HR, Sleep & Spo2 Monitoring, Calls & SMS Reply

2 हजार की रेंज में तीसरा बेस्ट ऑप्शन है Noise ColorFit Pulse 2. इस वॉच की कीमत है 4,999 रुपये लेकिन डील में 62% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 1,899 रुपये में खरीद सकते हैं.इस वॉच का 1.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले है और 5 कलर का ऑप्शन है इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग से कॉल रिसीव कर सकते हैं.

Amazon Deal On Newly Launched Noise ColorFit Pulse 2: 1.8″ Biggest Display Smart Watch, 550 NITS Brightness, Sleek Metallic Body, 50 Sports Modes, HR, Sleep & Spo2 Monitoring, Calls & SMS Reply

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button