मनोरंजन

Vidaamuyarchi box office collection day 1 beats sky force box office collection and deva ajit kumar movie sets record | Vidaamuyarchi Box Office Collectio Day 1: स्काई फोर्स

Vidaamuyarchi Box Office Collectio Day 1: तमिल इंडस्ट्री के सबसे बढ़िया एक्टर्स में शामिल अजित कुमार ने बड़े पर्दे पर 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. उनकी फिल्म विदामुयार्ची आज यानी 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इंतजार था. फिल्म की रिलीज के साथ ही फिल्म ने बंपर कलेक्शन करना शुरू कर दिया है.

सिनेमाहॉल में स्काई फोर्स और देवा जैसी बड़े स्टार्स की फिल्में पहले से मौजूद होने के बावजूद अजित कुमार ने अच्छे रिव्यूज और अपनी फैन फॉलोविंग की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा दिया है.

विदामुयार्ची का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म को आज सिनेमाघरों में तमिल समेत हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. फिल्म की कमाई से जुड़ा शुरुआती डेटा बॉक्स ऑफिस आंकड़े देने वाली वेबसाइट सैक्निल्क पर आ चुका है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9:30 बजे तक 15.04 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.


विदामुयार्ची vs स्काई फोर्स-देवा
विदामुयार्ची एक्टर अजित कुमार की फिल्म ने ओपनिंग डे पर, 24 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स और 31 जनवरी को रिलीज हुई देवा के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा कमाई कर ली है. जहां स्काई फोर्स ने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड़ रुपये और शाहिद कपूर की देवा ने 8.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अजित कुमार ओपनिंग डे की कमाई के मामले में इन दोनों फिल्मों से आगे निकल चुकी है.

विदामुयार्ची का बजट और स्टारकास्ट
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विदामुयार्ची को करीब 200 करोड़ रुपये में बनाया गया है. मगीज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में अजित कुमार अपने चिर परिचित अंदाज में रेसिंग और एक्शन करते नजर आ रहे हैं.

और पढ़ें: विजय देवरकोंडा संग काम करने में ‘अनकंफर्टेबल’ थीं अनन्या पांडे, फिर पापा चंकी पांडे ने लिया था ये फैसला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button