IPl Player Action 2023 RCB Retained And Released Players List And Purse Remaining Know Full Detail

IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है. आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर (शुक्रवार) को होगी. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजीज ने ऑक्शन की तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया गया है. इस ऑक्शन में जहां कई फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल करने के लिए जमकर बोली लगाएंगी वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो नीलामी में ज्यादा लोड लेकर नहीं उतरेगी. आइए हम आपको आरसीबी के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. इसके अलावा हम यह भी बताएंगे की आईपीएल 2023 के ऑक्शन में जाने के लिए आरसीबी के पास कितनी रकम बची है.
रिटेन खिलाड़ी
आरसीबी द्वारी रिटेन किए गए पहले भारतीय खिलाड़ियों की बात करते हैं. फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, आकाश दीप, अनुज रावत, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, सिद्धार्थ कौल और सुयश प्रभुदेसाई को रिटेने किया है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में डेविड विली, फाफ डुप्लेसी, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और वानेंदु हरसंगा को टीम में बनाए रखा है.
रिलीज प्लेयर
News Reels
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लुवनिथ सिसोदिया और शेरफाने रुदरफोर्ड को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था.
बाकी पर्स- 8.75 करोड़ रुपये
बाकी स्लॉट- 5 भारतीय, 2 ओवरसीज
87 स्लॉट के लिए खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए. इनमे से 87 स्लॉट के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इस बार ऑक्शन में 47 भारतीय और 30 ओवरसीज खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें कैप्ड और अनकैप्ड प्लेयर्स को भी जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2023: सीएसके की यह है रिलीज-रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए पर्स में कितना बचा है दम