टेक्नोलॉजी

IQOO Neo 7 Launched In India Know Price And Specification And Offers Available On It

iQOO Neo 7: बजट रेंज के अंदर एक अच्छा फ्लैगशिप फोन चाहिए तो आज भारत में आइक्यू ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 7 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 एसओसी प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है.

इतनी है कीमत

 iQOO Neo 7 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए  iQOO Neo 6 की तरह होगा लेकिन नए फोन में आपको कलर ऑप्शन में बदलाव मिलेगा. इस स्मार्टफोन को आप आज दोपहर 1 बजे के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन या IQOO की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.  iQOO Neo 7 को कंपनी ने 2 स्टोरेज ऑप्शन 8/128GB और 12/256GB वैरिएंट में लॉन्च किया है. iQOO Neo 7 के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है जबकि 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है.

लॉन्च होते ही मिल रहा 1500 का डिस्काउंट

 iQOO  के नए स्मार्टफोन  iQOO Neo 7 पर ग्राहकों को 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट तब मिलेगा जब आप एचडीएफसी, आईसीआईसीआई या एसबीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके मोबाइल को खरीदेंगे. इसके अतरिक्त कंपनी आपको 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर कर थी है.

live reels News Reels

स्पेसिफिकेशन

 iQOO Neo 7 में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 एसओसी का सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी जिससे महज 10 मिनट में मोबाइल 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.  iQOO Neo 7 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा होगा. वहीं,  फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा. 

Realme GT Neo 5 हुआ लॉन्च

दो बैटरी ऑप्शन के साथ रियल मी ने अपना नया फोन रियल मी जीटी न्यू 5 ग्लोबली लॉन्च कर दिया था. जल्द ये स्मार्टफोन भारत में भी लांच किया जाएगा.  Realme GT Neo 5 में ग्राहकों को दो बैटरी ऑप्शन अलग-अलग फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ मिलेंगे. चीनी बाजार में रियल मी जीटी न्यू 5 के 240 वॉट फास्ट चार्जिंग वाले वैरिएंट की कीमत 39,000 रुपये है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की वो मार्केट जहां सस्ते में मिल जाते हैं स्मार्टफोन, कैमरा और लैपटॉप जैसे जरूरत के सामान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button