मनोरंजन

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Reception Aamir Khan Invited Salman Khan Shah Rukh Khan For Daughter Reception

Ira Khan Nupur Shikhare Reception: आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली आयरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की है. जिसमें फैमिली मेबर्स और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. आमिर ने शादी में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों को नहीं बुलाया था. कोर्ट मैरिज के बाद अब आयरा और नूपुर उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. जिसके लिए वह जल्द ही रवाना हो जाएंगे. डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद आमिर मुंबई में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन देने वाले हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरा और नूपुर का वेडिंग रिसेप्शन 13 जनवरी को मुंबई में होने वाला है. जिसमें आमिर अपने खास दोस्तों को बुलाने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गेस्ट लिस्ट में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक कई सेलेब्स को शामिल किया गया है.

ये सेलेब्स करेंगे शिरकत
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आयरा और नूपुर के रिसेप्शन के लिए शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर, राजकुमार हिरानी, आशुतोष ग्वारेकर और जूही चावला समेत कई कलाकारों को इनवाइट भेजा जा चुका है. रिपोर्ट्स की माने तो कुछ साउथ एक्टर्स को भी आमिर ने इनवाइट किया है और अंबानी फैमिली भी आयरा नूपुर के रिसेप्शन में शामिल होगी.

नूपुर ने सेट किया ट्रेंड
अपनी शादी पर शॉर्ट्स और वेस्ट में आकर नूपुर ने सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर दिया था. हर कोई आयरा और नूपुर के कपड़ों की बात ही कर रहा है. लोगों को आयरा और नूपुर का लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है.

बता दें आयरा और नूपुर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कई सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने 2022 में सगाई कर ली थी. अब 2024 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया है.

ये भी पढ़ें: 4 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाला Dhoom का वो एक्टर जिसने सरेआम की थी Suicide की बात, नाम जानेंगे तो सोच में पड़ जाएंगे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button