विश्व

Iran Ali Khamenei On US: ‘अमेरिकी सरकार के हाथ खून से रंगे हैं’, US पर बरसे ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है. इन सबके बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका पर बड़ा हमला बोला है. खामेनेई ने कहा कि अमेरिकी सरकार के हाथ खून से रंगे हैं. 

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, अमेरिकी सरकार के हाथ खून से रंगे हैं.  गाजा और लेबनान में किए जा रहे अपराधों में अमेरिका स्पष्ट रूप से यहूदियों का साझेदार है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर क्या बोला ईरान?

इससे पहले ईरान ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने इस चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को मात दी. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बघई ने कहा था कि अमेरिकी चुनाव US सरकार के गलत दृष्टिकोण की समीक्षा करने का एक अवसर है. 

बघई ने कहा, ‘हमारे अमेरिकी सरकारों की पिछली नीतियों और दृष्टिकोणों के साथ कड़वे अनुभव रहे हैं. लेकिन ये चुनाव अतीत के गलत दृष्टिकोणों की समीक्षा करने का एक अवसर है.’ 

ईरान पर लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध!

माना जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद अमेरिका ईरान पर प्रतिबंधों को और सख्त कर सकता है. ट्रंप ने 2018 ईरान पर कई प्रतिबंध लगाए थे. 

दरअसल, इजरायल की गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ जंग जारी है. इस जंग में ईरान भी हमास और हिजबुल्लाह का समर्थन कर रहा है. कुछ समय पहले ईरान ने सीधे तौर पर इजरायल पर रॉकेट और मिसाइलें भी दागी थीं. इसके जवाब में इजरायल ने भी ईरान पर हमला किया था. इस जंग में अमेरिका इजरायल की मदद कर रहा है. ऐसे में ईरान लगातार अमेरिका पर निशाना साध रहा है.  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button