उत्तर प्रदेशभारत

Barabanki: बाल खोलकर झूमती महिलाएं, गिरते पड़ते लोग… भूत भगाने वाले मौलाना का Video | barabanki maulana exorcising ghosts from girls and women video goes viral stwk

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक मजार पर अंधविश्वास का बड़ा खेल चल रहा है. इस मजार पर हर गुरुवार को अंधविश्वास के जाल में फंसी महिलाओं और लड़कियों का जमावड़ा लगता है. महिलाओं-लड़कियों के साथ पुरुष भी भूत-प्रेत, डायन और जोगिन को भगाने के लिए यहां पहुंचते हैं, जिसके बाद मजार पर बैठा एक मौलाना अंधविश्वास का यह पूरा खेल खेलते है. अंधविश्वास के इस खेल का वीडियो अब सोशल माीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मजार पर कई महिलाएं और लड़कियां अपने बाल खोलकर झूम रहीं हैं और कुछ महिलाएं व लड़कियां जमीन पर लोट रही हैं, जिसे देखकर यह लग रहा है कि मानो इन महिलाओं और लड़कियों के ऊपर से भूत भाग रहा हो.

अंधविश्वास का यह पूरा खेल बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में चल रहा है. यहां गांव के बाहर एक मुंडाशाह बाबा नाम की मजार है. कई सालों से हर गुरुवार को इस मजार पर बैठकर एक मौलाना महिलाओं और लड़कियों के साथ यहां आने वाले पुरुषों के ऊपर से भूत-प्रेत, डायन और जोगिन को भगाने और बीमारों को ठीक करने का दावा करता है.

ये भी पढ़ें

दूर-दूर से मौलाना के पास आते हैं लोग

यहां पर मौजूद लोग इस पूरे तमाशे को लेकर बताते हैं कि मौलाना के पास शैतानी शक्तियों से लड़ने की शक्ति है, जिससे वह इस मजार पर बैठकर लोगों का इलाज करके उन्हें ठीक करता है. मजार पर आने वाले लोग बताते हैं कि यहां पर बहुत लोग ठीक हुए हैं, जो काफी दूर-दूर से मौलाना के पास आए थे.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अंधविश्वास के इस खेल का वीडियो अब सोशल माीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अंधविश्वास के वायरल हो रहे इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वह दंग रह जा रहा है कि किस तरह से कई लड़कियां और महिलाएं बाल खोलकर झूम रही हैं. मानों इन महिलाओं और लड़कियों के ऊपर से भूत भाग रहा हो.

मौलाना के ऊपर दर्ज है केस

बताया जा रहा है कि अंधविश्वास का जाल इतना फैला है कि दूसरे जिले से भी लोग झाड़-फूंक कराने यहां आते हैं. यहां झाड़-फूंक कराने सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय के भी लोग आते हैं. बताते हैं कि कई सालों से इस मजार पर यह अंधविश्वास का खेल चल रहा है. मिर्जापुर के इस मौलाना के ऊपर 2019 में संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button