उत्तर प्रदेशभारत

Maha Kumbh 2025:13 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे PM मोदी, महाकुंभ का करेंगे आगाज

Maha Kumbh 2025:13 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे PM मोदी, महाकुंभ का करेंगे आगाज

पीएम नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों जोर शोर से महाकुंभ की तैयारियां चल रही हैं. लोगों में कुंभ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को संगम नगरी दौरा करेंगे. इस दौरान वो गंगा पूजन के साथ महाकुंभ का आगाज करेंगे और महाकुंभ के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना करेंगे. इसके साथ ही पीएम अखाड़ा परिषद के साधु संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे.

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर और नागवासुकी मंदिर के भी दर्शन करेंगे. इसके साथ ही वो महाकुंभ क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम 7 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. संगम नगरी प्रयागराज में पीएम का ये दौरा करीब दो घंटे का है. इस दौरान वो संगम नोज पर बन रहे विशाल पंडाल में करीब 2 लाख लोगों को संबोधित करेंगे. 3 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है.

45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री संजय निषाद ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. वहीं उद्धव ठाकरे को आमंत्रित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से महाराष्ट्र की 12 करोड़ जनता को आमंत्रित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कुंभ की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों के लिए डेढ़ लाख शौचालय बनाए गए है. गंगा सेवा दूत सचेत रहेंगे, सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किया गया है. सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि 7 लेयर की सुरक्षा होगी. इस दौरान आने जाने वाली सभी गाड़ियों की मॉनिटरिंग AI सिस्टम से की जाएगी. पाठक ने बताया कि आस्था के इस महापर्व में करीब 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है.

‘पृथ्वी पर लगने वाला सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला’

इसके आगे उन्होंने बताया कि एक हजार बेड वाले अस्पताल बनाए गए हैं, साथ ही आर्मी द्वारा भी 2 अस्पताल बनाए गए हैं. इस दौरान 3 लाख से अधिक लोगों के आंखों की जांच की जाएगी और उन्हें चश्मा दिया जाएगा. वहीं 50 हजार का ऑपरेशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्नान के साथ पूजन की भी सारी व्यवस्था की गयी है. पाठक ने कहा कि पृथ्वी पर लगने वाला ये सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button