मनोरंजन
Irrfan Khan की The Song of Scorpions का Trailer Review | ENT LIVE

<p>बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें Irrfan Khan का नाम हमेशा टॉप पर रहेगा. बेशक इरफान खान आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी फैंस की पसंद बनी हुई हैं. इस बीच अब इरफान खान की आखिरी फिल्म The Song Of Scorpions को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बुधवार को इरफान की ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें एक बार फिर से इरफान अपनी एक्टिंग का लास्ट मैजिक दिखाते हुए नजर आएंगे. तो कैसा है ये ट्रेलर और क्या होगी इस फिल्म की कहानी ? जानिए हमारे इस ट्रेलर रिव्यु में.</p>